scriptCrime News : थाने में कर रहे थे गड़बड़ियां, शिकायत पर दो कांस्टेबल लाइन हाजिर | Crime news: They were creating disturbances in the police station: Two constables were sent to the line on complaint | Patrika News
कोटा

Crime News : थाने में कर रहे थे गड़बड़ियां, शिकायत पर दो कांस्टेबल लाइन हाजिर

थाने में तैनात कांस्टेबल ओमेश जाट और तिलक चौधरी के खिलाफ थाने में रह कर वि​भिन्न प्रकार की गड़बडि़यों की ​शिकायत मिल रही थी। मामलों की ​शिकायत सिटी एसपी डॉ.अमृतादुहन तक पहुंची।

कोटाAug 08, 2024 / 12:58 pm

Mukesh

कोटा.
कोटा सिटी के नांता थाने में वि​भिन्न प्रकार की गड़बडि़यों को अंजाम देने के मामले की ​शिकायत के मामले में कोटा सिटी एसपी डॉ.अमृता दुहन ने विभागीय जांच के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए थाने में तैनात दो पुलिस कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया।

Kota News: कोटा सिटी के नांता थाने में वि​भिन्न प्रकार की गड़बडि़यों को अंजाम देने के मामले की ​शिकायत के मामले में कोटा सिटी एसपी डॉ.अमृतादुहन ने विभागीय जांच के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए थाने में तैनात दो पुलिस कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नांता थाने में तैनात कांस्टेबल ओमेश जाट और तिलक चौधरी के खिलाफ थाने में रह कर वि​भिन्न प्रकार की गड़बडि़यों की ​शिकायत मिल रही थी। मामलों की ​शिकायत सिटी एसपी डॉ. अमृतादुहन तक पहुंची। दोनों के ​खिलाफ कई ​शिकायतें मिलने और मामलों की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी ने दोनों की ​शिकायतों की विभागीय जांच करवाई। मामले में जांच में दोनों की भूमिका को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को थाने से लाइन हाजिर कर दिया।

Hindi News/ Kota / Crime News : थाने में कर रहे थे गड़बड़ियां, शिकायत पर दो कांस्टेबल लाइन हाजिर

ट्रेंडिंग वीडियो