scriptcrime news लड़की ने ऑनलाइन की दोस्ती : अकेले में बुलाकर साथियों के साथ व्यापारी को लूटा | crimeGirl made friendship online: called the businessman alone and looted him with her friends | Patrika News
कोटा

crime news लड़की ने ऑनलाइन की दोस्ती : अकेले में बुलाकर साथियों के साथ व्यापारी को लूटा

कोटा.सोशल मीडिया के जरिए व्यापारी से ऑनलाइन दोस्ती कर उसे अकेले में बुलाने और साथियों से साथ बंदी बनाकर उससे लूट करने के मामले में आरके पुरम पुलिस ने 2 लड़कियों समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 14 जुलाई को व्यापारी ने आरके पुरम थाने में […]

कोटाAug 05, 2024 / 12:48 pm

Mukesh

पुलिस गिरफ्त में लूट के आरोपी

पुलिस गिरफ्त में लूट के आरोपी

कोटा.सोशल मीडिया के जरिए व्यापारी से ऑनलाइन दोस्ती कर उसे अकेले में बुलाने और साथियों से साथ बंदी बनाकर उससे लूट करने के मामले में आरके पुरम पुलिस ने 2 लड़कियों समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 14 जुलाई को व्यापारी ने आरके पुरम थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर उसकी स्नेहा नाम की लड़की से उसकी दोस्ती हो गई। दोस्ती होने के बाद लड़की ने उसे 13 जुलाई को शाम 6 बजे खड़े गणेशजी मंदिर के निकट मिलने के लिए बुलाने का मैसेज किया। इस पर व्यापारी उससे मिलने के लिए कार लेकर बताए गए स्थान पर मिलने पहुंचा। इस पर लड़की उसके साथ कार में बैठ गई और व्यापारी को मुकंदरा विहार रोड चलने को कहा।
रास्ते में लड़की ने साथ में सहेली को साथ लेने की बात कहते हुए रास्ते में कार रुकवाई। व्यापारी ने लड़की की बताई जगह पर कार रोक दी। जैसे ही व्यापारी ने कार रोकी, इसी दौरान वहां एक बाइक आकर रूकी और दो लड़के और तीन लड़कियां उसकी कार में घुस गए और उससे मारपीट कर अंगूठी और रुपए छीन लिए। इसके बाद उन्होंने व्यापारी को बंदी बना लिया और कार मंडाना की ओर ले गए। उन्होंने व्यापारी को धमकाते हुए और रुपए देने की मांग की। इस पर व्यापारी ने अपने कर्मचारी को फोन कर और रुपए मंगवाए और आरोपियों को सौंपे। इसके बाद बदमाश व्यापारी को विज्ञान नगर छोड़कर फरार हो गए।
आरकेपुरम थाना सीआई अजीत बागडोलिया ने बताया कि इस मामले में व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने तकनीकी आधार पर मामले की जांच की और सीसीटीवी फुटेज चैक किए। इस आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान उद्योग नगर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर सेकंड निवासी सोनू चौबदार (21), उद्योग नगर में कैला देवी मंदिर के निकट रहने वाले राकेश मालवीय (32), विज्ञाननगर के डकनिया तालाब निवासी अजय मीणा (19), झालावाड़ के खानपुर के गांव जिठाना निवासी अर्जुन नागर (21), अनंतपुरा क्रेशर बस्ती निवासी मुस्कान उर्फ गायत्री (20) नायक, भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र शमशाम रोड गली नंबर 4 निवासी शाहीन शेख (28) व अन्य के रूप में की।
आरोपियों की पहचान के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की ओर सोनू चौबदार, अर्जुन नागर, राकेश, अजय मीणा, शाहीन शेख और मुस्कान उर्फ गायत्री को बापर्दा गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस की ओर से वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। वारदात में शामिल आरोपी सोनू चौबदार के खिलाफ 2, राकेश के खिलाफ 1, शाहीन शेख के खिलाफ 1 पहले ही दर्ज है।

Hindi News/ Kota / crime news लड़की ने ऑनलाइन की दोस्ती : अकेले में बुलाकर साथियों के साथ व्यापारी को लूटा

ट्रेंडिंग वीडियो