scriptशहरी क्षेत्र में फिर घुसा मगरमच्छ, लोगो में दहशत | crocodile reached in residential area of kota crocodiles terror | Patrika News

शहरी क्षेत्र में फिर घुसा मगरमच्छ, लोगो में दहशत

locationकोटाPublished: Dec 14, 2019 08:51:13 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

बारिश के बाद सर्दी आ गई, लेकिन मगर मच्छों के निकलने का सिलसिला अब भी नहीं थमा

कोटा. बारिश के बाद सर्दी आ गई, लेकिन मगर मच्छों के निकलने का सिलसिला अब भी नहीं थमा है। शनिवार को भी बारां रोड मानसरोवर कॉलोनी में एक मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया। यह मगरमच्छ क्षेत्र में गत दिनों से नजर आ रहा था। विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय नागर ने बताया कि शुक्रवार को क्षेत्र में मगरमच्छ के निकलने की क्षेत्र से सूचना मिली थी,लेकिन विभाग के कर्मचारी गए तो यह छिप गया।
दस रुपए दे दो मैं कहीं चला जाऊंगा…बदतर जिंदगी जी रहे विमंदित वृद्ध

अंधरे के कारण इसे पकड़ा नहीं जा सका। इस पर शनिवार को फिर से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। करीब 20 to 25 मिनट में मगर मच्छ पकड़ में आया। विभाग की टीम ने इसे सुरक्षित स्थान पर जलाशय में छोड़ा। रमेश, सुरेन्द्र, इन्द्रजीत समेत अन्य वनकर्मियों ने मगरमच्छ को पकड़ा। नागर ने बताया यह मगर मच्छ करीब 5.30 फिट लंबा है। यह संभवताया क्षेत्र से गुजर रहने नाले से निकलकर आया। नागर के अनुसार मई जून से अब तक करीब ७० मगर मच्छों को रेस्क्यू किया जा चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो