मावठ की बारिश व ओलावृष्टि में सबसे ज्यादा खराबा झालावाड़ जिले में
कोटाPublished: Jan 31, 2023 09:31:57 pm
हाड़ौती सम्भाग में बारिश व ओलावृ्ष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। सम्भाग में बारिश व ओलों ने कहर बरपाया है। खेतों में खड़ी गेहूं, धनिया, सरसों की फसल आड़ी पड़ गई। कोटा जिले में सांगोद, बूंदी जिले में मानपुर (नैनवां) व झालावाड़ जिले में खानपुर, सारोला, सुनेल क्षेत्र में छोटे आकार के ओले गिरे।


मावठ की बारिश व ओलावृष्टि में सबसे ज्यादा खराबा झालावाड़ जिले में
हाड़ौती सम्भाग में बारिश व ओलावृ्ष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। सम्भाग में बारिश व ओलों ने कहर बरपाया है। खेतों में खड़ी गेहूं, धनिया, सरसों की फसल आड़ी पड़ गई। कोटा जिले में सांगोद, बूंदी जिले में मानपुर (नैनवां) व झालावाड़ जिले में खानपुर, सारोला, सुनेल क्षेत्र में छोटे आकार के ओले गिरे। कृषि विभाग के प्रारम्भिक सर्वे के अनुसार बारिश व ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा खराबा झालावाड़ जिले में करीब 26 हजार हैक्टेयर में हुआ है। कोटा जिले में करीब 12 हजार हैक्टेयर में फसल खराब हुआ है।