कोटा

कर्फ्यू : कहीं हटाया, कहीं लगाया

जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने आदेश जारी किए

कोटाJul 04, 2020 / 01:10 am

shailendra tiwari

कोटा. जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने आदेश जारी कर बोरखेड़ा एवं भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू के संबंध में आदेश जारी किए हैं।
बोरखेड़ा स्थित केसर बाग गली नंबर 2 बजरंग नगर के आसपास और भीमगंजमण्डी स्थित गली नम्बर 3 रंगपुर रोड, डडवाड़ा कोटा जंक्शन के आसपास से कफ्र्यू हटाया।
जबकि दादाबाडी स्थित सुमन चिल्ड्रन स्कूल के पास, बालाकुंड, रेलवे कॉलोनी स्थित श्रीनाथ एनक्लेव सोगरिया, उद्योग नगर स्थित आदर्श नगर विस्तार, थेगड़ा माल, सिंधी कॉलोनी में कोरोना संक्रमित के मकान के को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर 16 जुलाई तक कफ्र्यू लगाया।
—————————–Read More————————————

फर्जी हाजरी भरने पर दर्ज होगी एफआईआर

कोटा. जिले में मनरेगा में नियोजित श्रमिकों की फर्जी हाजिर भरने का मामला सामने आने अब जिम्मेदार कार्मिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। जिला परिषद के सीईओ टीकम चन्द बोहरा ने इसके दिशा निर्देश जारी किए हैं। खंड विकास अधिकारियों, सहायक अभियन्ताओं, कनिष्ठ तकनीकी सहायकों तथा अतिरिक्त विकास अधिकारियों की बैठक में ये निर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा, श्रमिकों से निर्धारित पूरा टास्क लिया जाए ताकि उनको पूरी मजदूरी प्राप्त हो सके। वहीं काम नहीं करने वाले श्रमिकों को काम करने वाले श्रमिकों के साथ समूह में शामिल नहीं किया जाए। जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना अन्तर्गत विशेष निरीक्षण कराए जाने पर जिन मेटों के द्वारा फर्जी हाजरी भरना पाया गया है उन मेटों को न केवल ब्लैक लिस्ट किया जाए बल्कि उनके विरूद्ध थाने में एफ आईआर भी दर्ज कराई जाए। वहीं अच्छा काम करने वाले मेटों का उत्साह बढ़ाएं।

Home / Kota / कर्फ्यू : कहीं हटाया, कहीं लगाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.