कोटा शहर के 7 इलाकों में Curfew, 280 नए संक्रमित मिले
कोटा. कोरोना की वजह से बीते 15 दिन में कोटा शहर की फिजां बदल गई है। लापरवाही के कारण रोजाना बम फूट रहे है। जिला प्रशासन को संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए शहर में 7 इलाकों पर मिनी कंटेनमेंट जोन बनाकर Curfew लागू कर दिया है। सोमवार को भी 280 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। यह आंकड़े बीते नवम्बर रेकॉर्ड की बराबर कर रहा है।

कोटा. कोरोना की वजह से बीते 15 दिन में कोटा शहर की फिजां बदल गई है। लापरवाही के कारण रोजाना बम फूट रहे है। जिला प्रशासन को संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए शहर में 7 इलाकों पर मिनी कंटेनमेंट जोन बनाकर Curfew लागू कर दिया है। सोमवार को भी 280 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। यह आंकड़े बीते नवम्बर रेकॉर्ड की बराबर कर रहा है।
सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि शहर में सात इलाकों में मिनी कंटेनमेंट जोन में पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को केंद्र बिंदु मानते हुए उसके चारों ओर क्षेत्र में 14 दिन तक 100 मीटर की परिधि क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी Curfew की निषेधाज्ञा लगाई है। इन इलाकों में 5 से अधिक कोरोना संक्रमित मिलने पर प्रशासन ने कदम उठाया है। वहीं, कोटा पुलिस एक्शन मोड़ पर आ गई है। पुलिस की ओर से शहर की सीमा के बाहर 8 स्थानों पर नाकेबंदी करवाई जा रही है। दूसरे राज्यों से शहर में आने वाले व्यक्तियों को उनकी 72 घंटे के अंदर की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी। उसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, कोविड अस्पताल अस्पताल में भर्ती महात्मा गांधी कॉलोनी स्टेशन निवासी 50 वर्षीय एक मरीज की मौत हुई है। वह 31 मार्च को भर्ती हुआ था। हालांकि चिकित्सा विभाग ने इसकी पुष्टी नहीं की है।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज