scriptदेर रात कोटा में तीन क्षेत्रों में लगा कफ्र्यू | Curfew in three areas in Kota late night | Patrika News

देर रात कोटा में तीन क्षेत्रों में लगा कफ्र्यू

locationकोटाPublished: May 11, 2020 12:24:16 am

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

कोटा की जेपी कॉलोनी, दादाबाड़ी और जवाहर नगर क्षेत्र में 15 मई तक रहेगा कफ्र्यू

Strict prohibition in Corona positive area in bhilwara

Strict prohibition in Corona positive area in bhilwara

कोटा. कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने रविवार देर रात आदेश जारी करके रेलवे कॉलोनी के क्षेत्र में स्थित जेपी कॉलोनी के मकान नम्बर 47 के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर 15 मई तक सुबह 6 बजे तक कफ्र्यू लगा दिया है। यहां दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत जीरो मोबेलिटी घोषित किया है।
इसी तरह दादाबाड़ी क्षेत्र में स्थित मकान नम्बर 1-क-24 को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर 15 मई तक सुबह 6 बजे तक कफ्र्यू रहेगा। इससे दादाबाड़ी पोस्ट ऑफिस के सामने वाली गली, पीपलेश्वर महादेव मंदिर के आसपास का क्षेत्र भी प्रभावित होगा। वहीं जवाहर नगर क्षेत्र में स्थित मकान नम्बर ए-246 महावीर नगर प्रथम को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर 15 मई को सुबह 6 बजे तक जीरो मोबेलिटी रहेगी।
24 हजार लोगों को घर पहुंचाने चलाई 22 ट्रेन
उधर, मेडिकल कॉलेज के जेके लोन अस्पताल में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इस अस्पताल में भर्ती पांच प्रसूताएं प्रसव के बाद रविवार को कोरोना पॉजिटिव आई। जबकि पांचों महिलाएं अलग-अलग क्षेत्र की निवासी हैं। सूत्रों के अनुसार सभी को अस्पताल आने के बाद संक्रमण हुआ। एक साथ पांच प्रसूताओं के पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई। पिछले एक माह में आठ प्रसूताएं पॉजिटिव आई हैं। अस्पताल में पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आने पर 12 डॉक्टर, 9 नर्सिग स्टाफ व 5 ठेके पर कार्यरत स्टाफ को क्वारेंटाइन किया गया।
लागू नहीं की जीरो मोबिलिटी
जेके लोन अस्पताल में प्रसूताएं कोरोना पॉजिटिव आने के बावजूद जिला प्रशासन की ओर से यहां जीरो मोबिलिटी लागू नहीं की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो