नगर निगम सीमा में 5 रोड कनेक्शन काटे, ग्रामीण क्षेत्र में 25 ट्रांसफार्मर उतारे
कोटाPublished: Mar 19, 2023 04:32:22 pm
राज्य सरकार एक तरफ बिजली उपभोक्ताओं को राहत दे रही है। वहीं, दूसरी तरफ वित्तीय वर्ष का समापन नजदीक आने पर जयपुर डिस्कॉम सक्रिय हो गया। बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। शहरी क्षेत्रों में सरकारी विभागों पर बकाया राशि होने पर विद्युत कनेक्शन काटना शुरू कर दिया है।


नगर निगम सीमा में 5 रोड कनेक्शन काटे, ग्रामीण क्षेत्र में 25 ट्रांसफार्मर उतारे
कोटा. राज्य सरकार एक तरफ बिजली उपभोक्ताओं को राहत दे रही है। वहीं, दूसरी तरफ वित्तीय वर्ष का समापन नजदीक आने पर जयपुर डिस्कॉम सक्रिय हो गया। बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। शहरी क्षेत्रों में सरकारी विभागों पर बकाया राशि होने पर विद्युत कनेक्शन काटना शुरू कर दिया है। विभाग ने शहरी क्षेत्र में आने वाले पांच रोड के विद्युत कनेक्शन काट दिए है। इससे इन रास्तों पर अंधेरा पसर गया है। इससे आमजन को इन रास्तों से निकलना मुश्किल हो गया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी खेतों पर लगे विद्युत निगम धड़ाधड़ ट्रांसफार्मर उतारना शुरू कर दिया है। जयपुर डिस्कॉम ने नगर निगम पर डेढ़ करोड़ की राशि बकाया होने पर नगर निगम सीमा में आने वाले रोड धाकड़खेड़ी, कैथून रोड, बंधा धर्मपुरा रोड, रावतभाटा रोड, देवनारायण योजना के आसपास के विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिए।