scriptडेबिट कार्ड का क्लोन बनाया और खाली कर दिया अकाउंट, मैसेज आया तो उड़े होश | cyber fraud via card cloning in kota | Patrika News

डेबिट कार्ड का क्लोन बनाया और खाली कर दिया अकाउंट, मैसेज आया तो उड़े होश

locationकोटाPublished: Oct 12, 2018 06:04:27 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

ऑनलाइन ट्रांजिक्सशन का ओटीपी भी नहीं आया। ऐसे में खाते से रुपए कैसे निकल सकते हैं।

kota news

डेबिट कार्ड का क्लोन बनाया और खाली कर दिया अकाउंट, मैसेज आया तो उड़े होश


कोटा. जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक युवक के खाते से अज्ञात जनों ने क्लोन एटीएम के जरिए 25 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार कुलदीप पारीक ने बताया कि बुधवार शाम को अज्ञात जनों ने उसके खाते से तीन किश्तों में 25 हजार रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर उसे मामले की जानकारी लगी तो उसने बैंक के कस्टमर केयर के माध्यम से एटीम ब्लॉक करवाया तथा तलवंडी स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया पहुंचा। यहां बैंककर्मियों ने उसके एटीएम से राशि निकलना बताया। कुलदीप ने बताया कि उसका एटीएम उसके पास था तथा उसका कोड भी किसी को पता नहीं था। इसके अलावा मोबाइल पर किसी ऑनलाइन ट्रांजिक्सशन का ओटीपी भी नहीं आया। ऐसे में खाते से रुपए कैसे निकल सकते हैं। बैंककर्मियों ने बताया कि ऐसा एटीएम का क्लोन तैयार किया जा सकता है और संभवयता ऐसा ही हुआ होगा। युवक ने जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

खाते में बचे तीन हजार रुपए
कुलदीप एक कोचिंग संस्थान में काम करता है। ऐसे में उसके खाते से 25 हजार निकलने के बाद उसके खाते में महज 3 हजार रुपए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो