script

साइकिल फॉर चेंज चैलेंज में आप भागीदारी निभाएंगे तो शहर जीत सकता है एक करोड़

locationकोटाPublished: Aug 05, 2020 08:11:54 pm

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कोटा ने किया पंजीकरण

साइकिल फॉर चेंज चैलेंज में आप भागीदारी निभाएंगे तो शहर जीत सकता है एक करोड़

साइकिल फॉर चेंज चैलेंज में आप भागीदारी निभाएंगे तो शहर जीत सकता है एक करोड़

कोटा. केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जारी साइकिल फॉर चेंज चैलेंज में कोटा दूसरे 94 शहरों के साथ भाग ले रहा है। इस चैलेंज के माध्यम से पंजीकृत शहरो में साइकिलिंग के लिए अनुकूल विकास किया जाएगा। कोटा स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी वासुदेव मालावत के अनुसार साइकिलिंग को केवल यातायात के साधन के रूप में न देखते हुए एक स्वस्थ आदत के रूप में देखना चाहिए। यह चैलेंज शहर में न केवल स्वस्थ बल्कि शहरी यातायात के दृष्टि से भी गेम चेन्जर साबित होगा। आम जन की सहभागिता भी इस प्रतिस्पर्धा का एक मुख्य बिन्दु है और इसके लिए आम जन का सहयोग आवश्यक है। गौरतलब है कि आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 25 जून को स्मार्ट सिटी की पांचवी वर्षगांठ पर इस चैलेंज की घोषणा की थी। इस चैलेंज को दो चरणों में विभाजित किया गया है। इसका प्रथम चरण अक्टूबर तक पूर्ण होगा जिसमें शहरों को पायलेट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत साइकिल लेन, जन सहभागिता, जन सुझाव, सर्वे व अन्य गतिविधियां आयोजित करनी होगी। इसके आधार पर 11 शहरों को चयनित किया जाएगा, जो दूसरे चरण में प्रवेश करेंगे और इन शहरों को एक करोड़ की इनाम राशि दी जाएगी। प्रथम चरण के प्रावधानों को वास्तविकता में लागू करने के लिए द्वितीय चरण में देश विदेश के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगाा। इस चैलेंज के दौरान ऑनलाइन कार्यशालाओं और अन्य तकनीकी दस्तावेजों के माध्यम से सहयोग प्रदान किया जाएगा। कोटा इस संदर्भ में आयोजित पहली ऑनलाइन कार्यशाला में भाग ले चुका है। शहरवासियों की सहभागिता के लिए ‘स्पोर्ट योवर सिटीÓ के नाम से एक खास ऑनलाइन पेज बनाया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो