कोटा

कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी संक्रमित हुए कोरोना डे केयर सेंटर प्रभारी

पूरा परिवार भी आया लपेटे में

कोटाApr 20, 2021 / 08:44 pm

shailendra tiwari

कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी संक्रमित हुए कोरोना डे केयर सेंटर प्रभारी

कोटा. मेडिकल कॉलेज कोटा के कोविड अस्पताल में कोरोना डे केयर प्रभारी रामरतन बैरवा कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, जबकि उन्हें कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज भी लग चुकी है। उन्होंने बताया कि उन्हें खांसी-जुकाम व बुखार है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे परिवार सहित होम क्वारंटीन हो गए हैं।
परिवार में उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हैं। बेटी की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन उसके भी खांसी-जुकाम व बुखार है। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच मेडिकल कॉलेज में कोरोना डे केयर सेंटर बनाया गया है, जहां पर फिलहाल रोजाना लगभग 100-125 मरीज रेमडेसीविर इंजेक्शन के साथ थैरेपी लेने के लिए आते हैं। यह सभी मरीज कोरोना संक्रमित होते हैं, लेकिन हल्के लक्षण होने के कारण इन्हें सिर्फ थैरेपी ही दी जाती है। लोगों की सेवा करते हुए वो खुद संक्रमित हो गए हैं।
एक्टिव केस 7 हजार पार
जिले में एक्टिव केस की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में 26 मार्च को 511 एक्टिव केस थे, जो बढ़कर अब 7457 पर पहुंच गए है, जबकि मृत्यु दर भी बढ़ रही है। जिले में अब तक 222 कोविड मरीज की मौत हो गई है। हालांकि मंगलवार को 635 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।

Home / Kota / कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी संक्रमित हुए कोरोना डे केयर सेंटर प्रभारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.