कोटा

JEE Main: घटाए दिन, पांच दिन में 10 शिफ्टों में होगी बीई-बीटेक परीक्षा

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जो कि देश विदेश के 333 परीक्षा शहरों संपन्न होने जा रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इस परीक्षा के संबंध में 12 दिन एक सर्कुलर जारी किया गया, इस सर्कुलर में परीक्षा की तिथियां तय कर दी गई। सर्कुलर का अध्ययन करें तो परीक्षा की तिथिया ंतो आ गई लेकिन दिन घटा दिए गए हैं।
 

कोटाJan 13, 2024 / 06:41 pm

Abhishek Gupta

JEE Main: घटाए दिन, पांच दिन में 10 शिफ्टों में होगी बीई-बीटेक परीक्षा

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जो कि देश विदेश के 333 परीक्षा शहरों संपन्न होने जा रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इस परीक्षा के संबंध में 12 दिन एक सर्कुलर जारी किया गया, इस सर्कुलर में परीक्षा की तिथियां तय कर दी गई। सर्कुलर का अध्ययन करें तो परीक्षा की तिथिया ंतो आ गई लेकिन दिन घटा दिए गए हैं।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि पूर्व में जारी सर्कुलर के अनुसार जेईई-मेन परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के मध्य होनी थी। नए सर्कुलर के अनुसार 24 जनवरी को बीआर्क के लिए परीक्षा होगी। इसके बाद बीई-बीटेक के लिए 27, 29, 30, 31 जनवरी एवं 1 फरवरी को बीई-बीटेक की परीक्षाएं होंगी। 25, 26 एवं 28 जनवरी को जेईई-मेन परीक्षा नहीं होगी।ऐसे में 5 दिनों में दस शिफ्टों में बीई-बीटेक की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जबकि इस वर्ष जेईई-मेन के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या लाखों में बढ़ी है। इस वर्ष 14 लाख से अधिक विद्यार्थी रजिस्टर्ड हैं।

गत वर्ष की तुलना में करीब पांच लाख से अधिक विद्यार्थियों ने जनवरी जेईई मेन के लिए आवेदन किया है। ऐसे में प्रत्येक दिन प्रत्येक शिफ्ट में बैठने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने से कम्पीटिशन भी टफ होगा, जबकि गत वर्ष 8 लाख 60 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, ये परीक्षा 6 दिनों में 12 शिफ्टों में हुई थी। इस वर्ष परीक्षा शहरों की संख्या भी गत वर्ष की तुलना में लगभग बराबर ही है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि परीक्षा केन्द्रों की संख्या बढ़ सकती है।

अभी सिर्फ 24 जनवरी के लिए परीक्षा शहर जारी

अभी केवल बीआर्क एवं बी-प्लानिंग की परीक्षा जो कि 24 जनवरी को द्वितीय शिफ्ट में आयोजित होने जा रही है, केवल इसी परीक्षा के एडवांस सिटी जारी की गई है। इसके बाद की तिथियों के परीक्षा शहरों की जानकारी तिथियों के अनुरुप जेईई-मेन वेबसाइट पर जारी की जाएगी, जिसका इंतजार लाखों विद्यार्थी कर रहे हैं।

Hindi News / Kota / JEE Main: घटाए दिन, पांच दिन में 10 शिफ्टों में होगी बीई-बीटेक परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.