राजस्थान पत्रिका कोटा के 38वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा उत्थान समिति के संयोजन में चंबल आरती की गई। कार्यक्रम में शहर की विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। चंबल तट पर देर तक अध्यात्म की लहरें उठती रही और जयकारे लगते रहे। आयोजन की शुरुआत में मां चर्मण्यवती का पूजन किया व श्रद्धापूर्वक 101 फीट लंबी चुनर औढ़ाई गई। मां चबल के प्रति अगाध श्रद्धा भाव नजर आया। श्रद्धा की बयार चलती रही। इसी दौरान रामधाम आश्रम के बटुकों ने स्वास्ति वाचन किया । इसके साथ ही आरती के सुर गुंजायमान हो उठे। हर कोई भक्ति भाव में डूबा नजर आया। देर तक आरती के सुर फिजां में गूंजते रहे और अध्यात्म की लौ जलती रही। आरती के बाद दीपदान किया तो चंबल का किनारा जगमगा उठा। बच्चे-युवा, बुजुर्ग सभी आरती में शामिल हुए। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। समिति अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने आभार जताया।
राजस्थान पत्रिका कोटा के 38वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा उत्थान समिति के संयोजन में चंबल आरती की गई। कार्यक्रम में शहर की विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। चंबल तट पर देर तक अध्यात्म की लहरें उठती रही और जयकारे लगते रहे। आयोजन की शुरुआत में मां चर्मण्यवती का पूजन किया व श्रद्धापूर्वक 101 फीट लंबी चुनर औढ़ाई गई। मां चबल के प्रति अगाध श्रद्धा भाव नजर आया। श्रद्धा की बयार चलती रही। इसी दौरान रामधाम आश्रम के बटुकों ने स्वास्ति वाचन किया । इसके साथ ही आरती के सुर गुंजायमान हो उठे। हर कोई भक्ति भाव में डूबा नजर आया। देर तक आरती के सुर फिजां में गूंजते रहे और अध्यात्म की लौ जलती रही। आरती के बाद दीपदान किया तो चंबल का किनारा जगमगा उठा। बच्चे-युवा, बुजुर्ग सभी आरती में शामिल हुए। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। समिति अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने आभार जताया।