देसी कट्टा जब्त, दो हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
शहर पुलिस अधीक्षक की ओर से जाहिद हुसैन की गिरफ्तारी पर दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था

कोटा. गुमानपुरा थाना पुलिस ने पैरोल से फरार आजीवन कारावास से दंडित दो हजार के इनामी बदमाश को सोमवार को गिरफ्तार कर देसी कट्टा जब्त किया। थानाधिकारी मनोज सिकरवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जाहिद हुसैन उर्फ मोनू चील निवासी कनवास को पकड़ा है। पुलिस उपाधीक्षक अंकित कुमार जैन ने बताया कि आरोपी जाहिद हुसैन को सामूहिक बलात्कार के प्रकरण में दोषसिद्ध होने पर 11 जनवरी 2017 को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। 30 अगस्त 2018 को राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर की ओर से 20 दिन का पैरोल जाहिद हुसैन का स्वीकार किया गया था। आरोपी जाहिद पैरोल से छूटने के बाद फरार हो गया था। इस पर उप अधीक्षक केन्द्रीय कारागृह कोटा ने पैरोल पर फरारी का मुकदमा नयापुरा थाने में 20 सितम्बर 2018 को दर्ज करवाया था। 16 फरवरी को शहर पुलिस अधीक्षक की ओर से जाहिद हुसैन की गिरफ्तारी पर दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी को सोमवार को लघु औद्योगिक क्षेत्र में देसी कट्टा लेकर घूमते हुए गिरफ्तार किया है।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज