एसआईटी के अनुसंधान अधिकारी पारस जैन ने बताया कि हत्याकाण्ड में शामिल शेष आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 7-8 नई टीमें गठित की हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में आरोपियों की तलाश करेंगी और सम्भावित स्थानों पर दबिश देगी। गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से अभी घटना में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी भी अभी करनी है।
कुण्डाल व गागरोन के जगलों में तलाशी अभियान कोटा ग्रामीण के चेचट थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मीना ने बताया कि कोटा ग्रामीण पुलिस टीम व चित्तौडगढ़़ पुलिस टीमें संयुक्त रूप से करीब 100 जवान मध्यप्रदेश की सीमा से लगे कुण्डाल व झालावाड़ में गागरोन के जंगालों में आरोपियों की तलाश कर रही है। साथ ही क्षेत्र में आरोपियों के छिपने के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। साथ ही आरोपियों से रिश्तेदारों व परिजनों पर भी निगाह रखी जा रही है।
आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में चेचट व कोटा लेकर गई पुलिस एसआईटी टीम गिरफ्तार आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच वाया चेचट होते हुए कोटा ले जाया गया और वापस रावतभाटा लाया गया। एसआईटी टीम घटना के बाद आरोपी कहां कहां किस रास्ते से गए उसकी तस्दीक करवाने के लिए आरोपियों को लेकर गई।
आरोपियों को रखने के लिए महिला बैरक खाली करवाई हत्याकाण्ड में फरार आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद थाने में रखने के लिए महिला बैरक को खाली करवाया गया है, ताकि शेष आरोपियों की गिरफ्तार के बाद उन्हें इस बैरक में रखा जा सके। महिला बैरक में डोडा चूरा सहित अन्य सामान भरा हुआ था, जिसे खाली करवाकर साफ सफाई करवा दी गई।
अधिकारियों की अनुमति के बाद ही थाने में प्रवेश रावतभाटा थाने में हत्याकाण्ड के गिरफ्तार आरोपियों के रखे जाने से थाने की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है। थाने के बाहर हथियारबंद पुलिस जवान तैनात है। थाने के अंदर चाहे वह मीडियाकर्मी ही क्यों ना हो पुलिस अधिकारियों की अनुमति के बाद भी प्रवेश दिया जा रहा है।