एसआईटी अनुसंधान अधिकारी एएसपी पारस जैन ने बताया कि आरोपियोंं की तलाश में एसआईटी टीमें जंगलों को छान रही थी। इनकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश दी जा रही थी। सोमवार को रावतभाटा और कोटा ग्रामीण क्षेत्र के जंगलों में अलग-अलग जगहों से सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया। रावतभाटा डीएसपी झाबरमल यादव ने बताया शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीण क्षेत्र में गठित टीमें तलाश में लगी हैं।
रावतभाटा पुलिस थाने में बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था सात आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद रावतभाटा पुलिस थाने में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से घटनाक्रम से लेकर उनके फरार होने तक की कडिय़ों को जोड़कर अनुसंधान किया जा रहा है।
यह आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे सोमवार को देवा गुर्जर हत्या मामले में आरोपी सारणखेड़ी निवासी प्रेम सागर (45), दरा निवासी बालचंद्र गुर्जर उम्र (30), सालेड़ाकला निवासी अर्जुन गुर्जर (22), सारण खेड़ी निवासी कल्याण अहीर (35), रावतभाटा निवासी शांतिलाल जाट (40), रावतभाटा निवासी सांवरा गुर्जर (30), रावतभाटा निवासी रमेश चंद्र उर्फ विरदी गुर्जर (43) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को मंगलवार न्यायालय में पेश किया जाएगा और पूछताछ के लिए रिमांड लिया जाएगा। इस मामले में पूर्व में ९ आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।