scriptDeva Gurjar Murder : सीबीआई जांच की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन | Deva Gurjar murder case: Demonstration at collectorate demanding CBI p | Patrika News
कोटा

Deva Gurjar Murder : सीबीआई जांच की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

Deva Gurjar Murder Case: बहुचर्चित देवा गुर्जर हत्याकांड प्रकरण की सीबीआई जांच कराने सहित अन्य मांगों को लेकर परिजनों व गुर्जर समाज के लोगों ने बुधवार दोपहर को जिला कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया।

कोटाMay 26, 2022 / 08:06 am

Narendra

देवा गुर्जर हत्याकांड : सीबीआई जांच की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

देवा गुर्जर हत्याकांड : सीबीआई जांच की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

Deva Gurjar Murder Case: बहुचर्चित देवा गुर्जर हत्याकांड प्रकरण की सीबीआई जांच कराने सहित अन्य मांगों को लेकर परिजनों व गुर्जर समाज के लोगों ने बुधवार दोपहर को जिला कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कलक्टेट के आसपास का परिसर पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। प्रदर्शन करीब दो घंटे तक चला।

इससे पहले नयापुरा स्थित स्टेडियम में गुर्जर समाज के लोग एकत्र हुए। यहां से रैली के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे। रैली का नेतृत्व राजस्थान लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रोहित लोमोर व राजवीर वस्सी सहित गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने किया। प्रदर्शन में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा भी शामिल हुए। बाद में हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने, गवाहों को सुरक्षा उपलब्ध कराने, परिवारजनों को मुआवजा देने आदि मांगों को लेकर गुर्जर समाज व आरपीएल पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने कलक्टर को ज्ञापन भी सौँपा।

प्रदर्शन के दौरान रोहित लोमोर ने कहा कि मंगलवार को देवा गुर्जर के परिजन जयपुर में हनुमान बेनीवाल से मिले थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस पीडि़त परिवार को परेशान कर रही है। पीडित परिवार इस मामले में विधायक राजेन्द्र विधूड़ी पर आरोप लगा रहा है, लेकिन पुलिस ने विधायक से एक बार भी पूछताछ नहीं की। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि रावतभाटा पुलिस अनावश्यक परिजनों को परेशान कर रही है। गवाहों को डराने-धमकाने का प्रयास किया जा रहा है। 5 लाख की आर्थिक सहायता देने का वादा किया था, जो अभी तक नहीं मिली है। देवा की पत्नी इंद्रा ने बेंगू विधायक राजेन्द्र सिंह विधूड़ी पर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। बहन कालीबाई ने कहा कि परिवार की कोई सुरक्षा नहीं है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो