script

ट्रेप के दौरान घूस लेकर भागा ग्राम विकास अधिकारी

locationकोटाPublished: Jan 20, 2021 09:12:14 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

कोटा. रामगंजमंडी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झालावाड़ की टीम ने बुधवार को सुकेत ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी महिपालसिंह, वार्ड पंच मोहम्मद रफसंजानी, अब्दुल इस्लाम तथा एक अन्य वकार अहमद को 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों ने ग्राम पंचायत की ओर से पट्टे जारी करने की ऐवज में घूस मांगी थी।

ट्रेप के दौरान घूस लेकर भागा ग्राम विकास अधिकारी

झालावाड़ एसीबी की कार्रवाई, ग्राम विकास अधिकारी, दो पंच समेत चार लोग रिश्वत लेते गिरफ्तारसुकेत ग्राम पंचायत का मामला : पट्टा जारी करने के लिए ली थी घूस

कोटा. रामगंजमंडी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झालावाड़ की टीम ने बुधवार को सुकेत ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी महिपालसिंह, वार्ड पंच मोहम्मद रफसंजानी, अब्दुल इस्लाम तथा एक अन्य वकार अहमद को 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों ने ग्राम पंचायत की ओर से पट्टे जारी करने की ऐवज में घूस मांगी थी।
परिवादी सत्यनारायण योगी ने मंगलवार को एसीबी में परिवाद दिया था कि उसकी पत्नी संजू बाई वार्ड पंच है और वार्डवासियों के 12 पट्टे देने के एवज में ग्राम विकास अधिकारी महिपालसिंह की ओर से प्रति पट्टे के हिसाब से पांच हजार रुपए कुल 60 हजार रुपए की घूस मांगी गई है। बाद में 4500 रुपए प्रति पट्टा देना तय हुआ, जिसमें से 36 हजार रुपए टे्रप से पहले लिए। बकाया राशि 18 हजार रुपए परिवादी सत्यनारायण योगी से ली। एसीबी द्वारा ट्रेप की भनक लगने पर आरोपी महिपाल आवास के बाहर कार में बैठे अब्दुल इस्लाम की कार से फरार हो गए। एसीबी ने चारों को अलग-अलग जगहों से धबोचा। आरोपी महिपाल घूस की राशि जेब में रखी और बाद में कार में बैठे वकार अहमद को दे दी। उसने यह राशि वार्ड पंच मोहम्मद रफसंजानी को दे दी। ट्रेप की कार्रर्वा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा के नेतृत्व में की गई।
आपराधिक मामला भी दर्ज
एएसपी ने बताया कि घूस के दौरान कार मालिक अब्दुल इस्लाम आरोपियों को कार से लेकर फरार हो गया था। इसलिए आरोपी अब्दुल इस्लाम व तीनों आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज करवाया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो