Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धारीवाल के बयान पर गर्माया माहौल, भाजपा बोली, असली चेहरा उजागर

भाजपा ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से मांफी मांगने की मांग  

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Rajesh Tripathi

Jul 23, 2019

kota news

धारीवाल के बयान पर गर्माया माहौल, भाजपा बोली, इनका चेहरा उजागर

कोटा। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल की ओर से विधानसभा में गायों के संबंध में दिए गए वक्तव्य पर कोटा में राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। दिग्गज मंत्री के बयान की भाजपा ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसके लिए माफी मांगने की मांग की है।

भाजपा के जिला महामंत्री अरविन्द सिसौदिया ने धारीवाल के गाय को पूजना गैर जरूरी कहनें वाले वक्तव्य की निंदा करते हुए कहा यह वक्तव्य कांगेस के असली चेहरे को उजागर करने वाला है। किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री मुकुट नागर ने भी धारीवाल के बयान की निंदा करते हुए इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। धारीवाल के बयान से कांग्रेस का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है।

यह कहा था धारीवाल ने
संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने धारीवाल ने विधानसभा में सावरकर की किताब का हवाला देते हुए कहा कि गाय बहुत लाभदायक, लेकिन उसको पूजना यूजलैस है।



धारीवाल ने यह बातें सोमवार रात को पुलिस, न्याय आदि मांगों पर जवाब देते हुए विधानसभा में कही। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में रहना होगा तो हिंदू बनकर रहना होगा के नारे के कारण झगड़े होते हैं। जबकि विनायक दामोदर सावरकर ने अपनी किताब में हिंदुत्व की अलग अवधारणा दी थी। इसके आधार पर बाद में आरएसएस और हिंदू महासभा की स्थापना हुई थी। हालांकि इससे पहले मुस्लिम लीग बन चुकी थी और वो धर्म के नाम पर अलग देश की मांग कर रही थी, इसलिए प्रतिक्रिया होनी स्वभाविक था। सावरकर ने हिंदुत्व की जो परिभाषा दी थी, उसे मोहन भागवत ने बदल दिया। सावरकर की किताब का हवाला देते हुए धारीवाल बोले कि गाय लाभदायक पशु, लेकिन उसे पूजे जाने में कोई सेंस नहीं है। पूजा तो सुपर ह्यूूमन को जाता है, पशुओं को पूजना व्यर्थ है। इस पर भाजपा के विधायकों ने विरोध जताया तो धारीवाल ने कहा कि हमें इन चीजों को बर्दाश्त करना चाहिए।