scriptकोटा में 376 किमी लंबी सीवरेज लाइन पर 525 करोड़ रुपए खर्च होंगे, धारीवाल करेंगे शिलान्यास | Dhariwal to lay foundation stones of sewerage system in kota | Patrika News

कोटा में 376 किमी लंबी सीवरेज लाइन पर 525 करोड़ रुपए खर्च होंगे, धारीवाल करेंगे शिलान्यास

locationकोटाPublished: Sep 28, 2019 11:34:53 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

सीवरेज से जुड़ेंगे 32671 परिवार
 

dhari.jpg
कोटा। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के तहत शहर में नई सीवरेज परियोजना शुरू करने की तैयारी कर ली है। इस परियोजना पर 525 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कुल 376 किमी लंबी सीवरेज लाइन बनाई जाएगी। इस सीवरेज नेटवर्क से 32671 परिवारों को जोडऩे का लक्ष्य है। शहर में सीवरेज नेटवर्क निर्माण इन्द्रा कॉलोनी, मालारोड़, सरस्वती कॉलोनी, बजरंग नगर, बोरखेड़ा, प्रतापनगर, बारां रोड़ व देवली अरब रोड के दोनों ओर की अनुमोदित कॉलोनियों, कालातालाब, बापूनगर कुन्हाड़ी, बालिता, तलवंडी सेक्टर 1 से 5, महावीर नगर तृतीय में सेक्टर 1 से 10, महावीर नगर विस्तार में सेक्टर एक से 7, गणेश तालाब सेक्टर एक से 3, दादाबाड़ी में सेक्टर 3,4, राजीव गांधी नगर, इलेक्ट्रोनिक्स कॉम्पलेक्स, विज्ञान नगर, प्रेमनगर और गोविन्द नगर, क्षेत्र में किया जाएगा। परियोजना का आगाज रविवार को होगा। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना, कोटा के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन ने बताया कि पुरोहितजी टापरी के सामने बोरखेड़ा कैनाल के पास शाम 6 बजे नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल इसका शिलान्यास करेंगे।
कोटा में दुखद हादसा, प्लेटफॉर्म से आवारा मवेशी को भगाते वक्त ट्रेन
की चपेट में आया सफाई कर्मचारी, दोनों पैर कटे


फेक्ट
342 किमी ओपन ट्रेन्च सीवरेज

34 किमी ट्रेन्चलेस सीवरेज
2 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
40 एमलडी धाकडख़ेड़ी
15 एमलडी काला तालाब

2 सीवरेज पम्पिंग स्टेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो