बारां-अन्ता अस्पताल में गंदगी मिली, दो आयुर्वेद चिकित्सक एपीओ
कोटा. आयुर्वेद व भारतीय चिकित्सा विभाग की शासन सचिव डॉ. वीना प्रधान ने गुरुवार को बारां जिले के सीतापुरा, नमाना, सिलोर, कोटा के बडग़ांव, नयापुरा चल चिकित्सालय के औषधालयों व कोटा व बारां जिला आयुर्वेद चिकित्सालय का निरीक्षण किया। डॉ. प्रधान ने बारां व अंता जिला चिकित्सालय में गंदगी मिलने व चिकित्सकों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उन्हें एपीओ कर दिया।

कोटा. आयुर्वेद व भारतीय चिकित्सा विभाग की शासन सचिव डॉ. वीना प्रधान ने गुरुवार को बारां जिले के सीतापुरा, नमाना, सिलोर, कोटा के बडग़ांव, नयापुरा चल चिकित्सालय के औषधालयों व कोटा व बारां जिला आयुर्वेद चिकित्सालय का निरीक्षण किया। डॉ. प्रधान ने बारां व अंता जिला चिकित्सालय में गंदगी मिलने व चिकित्सकों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उन्हें एपीओ कर दिया।
डॉ. प्रधान ने जिला चिकित्सालय कोटा का निरीक्षण किया। यहां व्यवस्थाएं ठीक थी। महिला और पुरुष पंचकर्म उपचार ले रहे थे, जबकि जिला चिकित्सालय बारां में कोई भी कार्य व्यवस्थित नहीं था। पंचकर्म के सभी टेबल्स, तौलिए, चादर, बेडकवर आदि सभी सामान गंदे थे। संबंधित चिकित्सक डॉ. राजेन्द्र मीणा उचित जवाब नहीं दे पाए तो उन्हें तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया। इसी प्रकार अन्ता में राजकीय औषधालय में डॉ. गिरधर गोपाल मालव किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं दे पाए। उनकी जगह सभी जवाब कम्पाउंडर देता रहा। इस पर डॉ. मालव को भी तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया। इसके अलावा कुछ औषधालयों में दवाइयां गंदे डिब्बों व शीशियों में रखी हुई थी, वहां डिब्बों को साफ करवाने व औषध व्यवस्था सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुर्वेद रसायनशाला केलवाड़ा का निरीक्षण किया। यहां अभी औषधियों का निर्माण नहीं हो रहा है। इस बारे में व्यवस्थापक रसायन शाला को आवश्यक निर्देश दिए।
गांव में रहें डॉक्टर व कम्पाउंडर
डॉ. प्रधान ने सभी औषधालयों में चिकित्सकों एवं कम्पाउंडर को संबंधित गांव में ही रहने के निर्देश दिए। साथ ही, सभी औषधालयों में साफ -सफ ाई रखने एवं अधिक से अधिक व्यक्तियों को विशेष गरीब वर्ग के लोगों को आयुर्वेद पद्धति से उपचार प्रदान करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज