सांसद बिरला ने एफसीआई के क्षेत्र प्रबंधक पवन बोत्रा को निर्देश दिए कि किसानों को अनावश्यक परेशान नहीं किया जाए। जो उपज बिकने आई है, उसे प्राथमिकता से तोलें। जिन किसानों ने पंजीयन नहीं कराया, उनका तत्काल पंजीयन कर उपज तुलाई जाए। वहीं चना खरीद के बारे में बताया कि केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्रालय द्वारा चना खरीद के मापदंडों का सरलीकरण किया जा चुका है। जो खरीद विगत दिनों से बंद थी। जल्द शुरू करवा दी जाएगी।
‘शनिवार को मंडी सचिव क्यों नहीं रहता’
विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि शनिवार को मंडी में कारोबार होता है, लेकिन सचिव नहीं आते। इन दिनों मंडी में विभिन्न कृषि जिंसों की भरपूर आवक हो रही है, ऐसे समय में सचिव को शनिवार को मंडी में रहना चाहिए। इस पर सांसद ने कृषि विपणन विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।