scriptकिसानों को अनावश्यक परेशान न करें अधिकारी : बिरला | Do not the annoy farmers unnecessarily said birla | Patrika News
कोटा

किसानों को अनावश्यक परेशान न करें अधिकारी : बिरला

समर्थन मूल्य पर बेचने में किसानों को आ रही परेशानी को देखते हुए सांसद बिरला ने शनिवार को भामाशाह मंडी का जायजा लिया।

कोटाApr 07, 2018 / 08:32 pm

shailendra tiwari

kota news

om birla

कोटा . गेहूं, चना, सरसों को समर्थन मूल्य पर बेचने में किसानों को आ रही परेशानी को देखते हुए सांसद ओम बिरला व विधायक हीरालाल नागर ने शनिवार को भामाशाह मंडी का जायजा लिया। उन्होंने किसानों व व्यापारियों की समस्याएं सुनकर एफसीआई, को-ऑपरेटिव सोसायटी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
दोनों जनप्रतिनिधियों से गेहूं बेचने आए चम्पाखेड़ा के किसान रामस्वरूप मीणा ने कहा कि एफसीआई के गुणवत्ता निरीक्षक उपज को कचरा ज्यादा होने की बात कहकर निरस्त कर रहे हैं। जबकि मेरे सामने ज्यादा कचरे वाली उपज की एफसीआई ने तुलाई करवाई है। तालेड़ा क्षेत्र के जलोदी के किसान रामप्रसाद ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गेहूं पर समर्थन मूल्य के अतिरिक्त बोनस दिया जा रहा है। फिर राजस्थान में क्यों नहीं। बावड़ीखेड़ा के किसान उदालाल मीणा ने कहा कि जिला बंदी के चलते उनको मंडी में उपज बेचने में परेशानी आ रही है। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री मुकुट नागर, जिला उपाध्यक्ष हुसैन देशवाली ने कहा कि खरीद केंद्र पर 50 किलो के अतिरिक्त कट्टे में 200 ग्राम गेहूं ज्यादा तोला जा रहा है। इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी, उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा कि कभी ऑनलाइन पंजीयन के दौरान सर्वर डाउन रहता है तो कभी किसान की उपज निरस्त कर दी जाती है।
जल्द शुरू होगी चना खरीद
सांसद बिरला ने एफसीआई के क्षेत्र प्रबंधक पवन बोत्रा को निर्देश दिए कि किसानों को अनावश्यक परेशान नहीं किया जाए। जो उपज बिकने आई है, उसे प्राथमिकता से तोलें। जिन किसानों ने पंजीयन नहीं कराया, उनका तत्काल पंजीयन कर उपज तुलाई जाए। वहीं चना खरीद के बारे में बताया कि केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्रालय द्वारा चना खरीद के मापदंडों का सरलीकरण किया जा चुका है। जो खरीद विगत दिनों से बंद थी। जल्द शुरू करवा दी जाएगी।

‘शनिवार को मंडी सचिव क्यों नहीं रहता’
विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि शनिवार को मंडी में कारोबार होता है, लेकिन सचिव नहीं आते। इन दिनों मंडी में विभिन्न कृषि जिंसों की भरपूर आवक हो रही है, ऐसे समय में सचिव को शनिवार को मंडी में रहना चाहिए। इस पर सांसद ने कृषि विपणन विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।

Hindi News / Kota / किसानों को अनावश्यक परेशान न करें अधिकारी : बिरला

ट्रेंडिंग वीडियो