script

कहीं कोविड टीकाकरण की गाड़ी अटक नहीं जाएं…

locationकोटाPublished: Mar 09, 2021 12:51:42 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन केन्द्र व राज्य सरकार से कोविड वैक्सीनेशन नहीं आ रही है।
 

कहीं कोविड टीकाकरण की गाड़ी अटक नहीं जाएं...

कहीं कोविड टीकाकरण की गाड़ी अटक नहीं जाएं…

कोटा. जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन केन्द्र व राज्य सरकार से कोविड वैक्सीनेशन नहीं आ रही है। इस कारण टीके नहीं बचे है। मंगलवार को केवल दूसरी डोज लगवाने वाले लाभार्थियो के लिए ही जिले में 33 सरकारी साइट पर कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे। इनमें 16 शहरी व 17 ग्रामीण साइट शामिल हैं। सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि जिले में कोविड वैक्सीनेशन की शुरूआत से लेकर अब आयोजित हुए 1116 सेशन में 56256 लाभार्थियों को पहली डोज, जबकि 12190 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।
जबकि कोविड वैक्सीन के तहत सोमवार को जिले में 50 साइट पर सेशन आयोजित हुए। इनमें 3337 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लागई गई। जबकि 1467 को दूसरी डोज लगी। सीएमएचओ ने बताया कि पहली डोज लगवाने वालों में 60 वर्ष से अधिक आयु के 2888 वरिष्ठ नागरिक व 45 से 60 वर्ष आयु के गंभीर बीमारी से ग्रसित 310 व्यक्तियों ने भी पहली डोज लगवाई। इसी तरह छूटे हुए हैल्थ वर्कर्स में 67 व फ्रं टलाइन वर्कर्स में 72 ने भी पहली डोज लगवाई। जबकि दूसरी डोज लगवाने वालों में 283 हैल्थ वर्कर्स व 1184 फं्र टलाइन वर्कर्स शामिल रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो