scriptत्योहार पर जमकर खाओ काजू-बादाम | dry fruits prices normal in kota | Patrika News

त्योहार पर जमकर खाओ काजू-बादाम

locationकोटाPublished: Oct 15, 2021 09:32:23 pm

Submitted by:

Haboo Lal Sharma

अफगानिस्तान की राजनीतिक परिस्थितियां बदलने से महंगे हुए ड्राई फ्रूट्स अब वहां स्थिति सामान्य होने से वापस आम आदमी की पहुंच में आ गए हैं।

 ड्राई फ्रूट्स के भाव हुए सामान्य

त्योहार पर जमकर खाओ काजू-बादाम

कोटा. अफगानिस्तान की राजनीतिक परिस्थितियां बदलने से महंगे हुए ड्राई फ्रूट्स अब वहां स्थिति सामान्य होने से वापस आम आदमी की पहुंच में आ गए हैं। त्योहारी सीजन में अब जमकर काजू-बादाम खाए जा सकते हैं, क्यों कि मांग के अनुरूप आपूर्ति होने लगी है। आपूर्ति सुधरने से सभी तरह के सूखे मेवे के भावों में गिरावट दर्ज की जा रही है।
गौरतलब है कि दो माह पहले अफगानिस्तान में तालिबान काबीज हो गया था, इससे सूखे मेवों की आपूर्ति गड़बड़ा गई थी और भावों में जबर्दस्त उछाल आ गया था।
अच्छी ग्राहकी की उम्मीद
ड्राई फ्रूट्स के थोक व्यापारी ज्ञानचन्द जैन ने बताया कि अब अफगानिस्तान की स्थिति सामान्य हो गई है। इससे भावों में गिरावट आ गई है। पहले बादाम के भाव 600 से बढ़कर 1000 रुपए प्रति किलो हो गए थे। ऐसे में लोगों ने ड्राई फ्रूट्स खरीदना कम कर दिया था। आगामी त्योहारी सीजन में भाव कम होने से अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है।
यहां से होते हैं आयात
ड्राई फ्रूट्स में पिस्ता, छुवारा, मुनक्का व अंजीर अफगानिस्तान व पाकिस्तान से, बादाम गिरी व अखरोठ अमरीका से आयात होती है। अखरोठ भारत में भी होता है। इसी तरह मखाना दरबंगा बिहार से आता है।
ड्राई फ्रूट्स भाव (खुदरा भाव प्रति किलो)
ड्राई फ्रूट्स 1 अक्टूबर 15 अक्टूबर
बादाम गिरी 950 700
अखरोठ 520 450
अंजीर 900 700
मुनक्का 800 600
मखाना 620 560
छुवारा 240 180
नमकीन पिस्ता 950 860
मोटा पिस्ता 1400 1300

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो