scriptDue To Lack Of Monsoon Rains In Rajasthan, Crops Have Deteriorated, Increasing Prices Of Pulses And Rice | मानसून की बेरुखी से फसलें तबाह, दाल-चावल के दाम बढ़ने लगे | Patrika News

मानसून की बेरुखी से फसलें तबाह, दाल-चावल के दाम बढ़ने लगे

locationकोटाPublished: Sep 02, 2023 07:09:16 pm

Submitted by:

Nupur Sharma

देश में मानसून के दगा देने के कारण खरीफ की फसलें सूखने लगी हैं। किसान इन दिनों फसलों को सूखने से बचाने के लिए महंगा डीजल खरीद कर सिंचाई कर रहे हैं।

_rp_11.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/कोटा। प्रदेश में मानसून के दगा देने के कारण खरीफ की फसलें सूखने लगी हैं। किसान इन दिनों फसलों को सूखने से बचाने के लिए महंगा डीजल खरीद कर सिंचाई कर रहे हैं। फसलें सूखने से किसान सदमे में हैं। फसलों की तबाही देखकर हाड़ौती अंचल में एक सप्ताह में दो किसानों ने जान दे दी। इधर, मानूसन की बेरुखी के चलते खाद्य तेलों, दाल-चावल आदि में तेजी की धारणा बन गई है। दालों के दामों में तो पिछले एक पखवाड़े में ही 15 से 20 रुपए किलो की तेजी आ गई। चावल के दाम भी बढ़ने लगे हैं। बारिश नहीं होने से पांच हजार करोड़ का कृषि उत्पादन कम होने का अनुमान है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.