script

कोटा-बूंदी में धूलभरी हवा चली, नैनवां में गिरा टीनशेड, बिजली के टूटे तार

locationकोटाPublished: May 30, 2022 08:34:55 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

धूल भरी हवा चलने से वाहन चालकों को खासी परेशानी

कोटा-बूंदी में धूलभरी हवा चली, नैनवां में गिरा टीनशेड, बिजली के टूटे तार

कोटा-बूंदी में धूलभरी हवा चली, नैनवां में गिरा टीनशेड, बिजली के टूटे तार

कोटा. हाड़ौती अंचल में सोमवार को मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। कोटा में दिनभर भीषण गर्मी रही। उमस से लोग बेहाल हो गए। सुबह की आर्दता 48 प्रतिशत पहुंच गई। लोग पसीने से तरबतर रहे। कूलर-पंखों की हवा भी बेअसर हो गई। घरों की छतों पर रखी टंकियों का पानी उबलता रहा। शाम 5.30 बजे धूप-छांव का दौर चलता रहा। उसके बाद बादल छाए और बूंदाबांदी हुई। धूल भरी हवा चलने से वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 44.4 व न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रहा। बूंदी जिले में शाम चार बजे के बाद धूल भरी हवा चली। तेज हवा चलने में घरों में मिट्टी की परत जम गई। सुबह के समय तीखी धूप निकलने से आमजन परेशान रहा। वहीं नैनवां में अंधड़ से एक मकान से उडकऱ टीनशेड सदर बाजार में आ गिरा। यहां कोई जनहानि नहीं हुई।
बाजार में जाम लग गया। वहीं कस्बे के भगतसिंह सर्किल पर बाइक सवार पर विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरा गया। बिजली चालू होने से करंट का झटका लग गया। अधिकतम तापमान 43 व न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारां में दिनभर गर्मी रही। शाम ढलने के बाद तेज हवा चली। झालावाड़ में भी तेज गर्मी का असर रहा।
दिनभर भीषण गर्मी शाम को सुहाना हुआ मौसम
झालावाड़ जिले में दिनभर भीषण गर्मी से लोग परेशान रहे। वहीं शाम को अचानक बादल छाने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। शाम को तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई। अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम 29 डिग्री रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो