मंत्री यादव ने कहा कि मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करवाने वाले विद्यार्थियों से कोचिंग सेंटर मनमर्जी की फीस ले रहे हैं। कोचिंग सेंटरों पर बच्चों को क्लास में ठूंस-ठूंस कर प्रवेश दिया जाता है। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए जगह ही नहीं बचती है। थोड़ा सा नाम होते ही कोचिंग संस्थान मनमर्जी फीस वसूल रहे हैं। इन सब पर नियंत्रण करने के लिए रेगुलेटरी अथॉरिटी बनाई जा रही है। सभी विभाग इस पर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़े:
https://www.patrika.com/kota-news/congress-mla-said-if-there-are-explosions-i-will-fly-away-7426509/ अपग्रेड होगा पाठ्यक्रम, नए विषय जुड़ेंगे उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों की रैंकिंग सुधारने के मामले में उन्होंने कहा कि विवि को भी इस अथॉरिटी के नीचे लाकर उनके भी पाठयक्रमों को एक जैसा करने का प्रयास करेंगे। उनके सिलेबस अपग्रेड करवाएंगे। नए-नए सब्जेक्ट लाएंगे। विवि व कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक हजार नए पद सृजित हुए है। 978 पदों पर परीक्षा हो चुकी है। उनका सलेक्शन होने वाला है। कॉलेजों में विद्या संबल योजना में लगे शिक्षकों का 31 मार्च को खत्म हो रहे कार्यकाल को लेकर मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कई नए कॉलेज खुले हैं। उनके लिए भी हमने तैयारी कर ली है। सब जगह योग्य स्टाफ की भर्ती होगी।
विद्या संबल योजना में लगे शिक्षकों का कार्यकाल आगे बढ़ाएंगे। शिक्षकों के अभाव में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होनी दी जाएगी। उन्होंने कोटा में राजकीय महाविद्यालय व जेडीबी कॉलेजों के एकीकीकृत करने के मामले में कहा कि विधानसभा खत्म होने के बाद वे इन मामले को दिखवाएंगे।
यह भी पढ़े:
https://www.patrika.com/kota-news/the-minister-said-he-has-eaten-for-two-and-a-half-years-7426462/ फर्जी यूनिवर्सिटी मामले में दोषियों को सजा मिलेगी सीकर में निजी गुरुकुल यूनिवर्सिटी मामले में उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव ने कहा कि ऐसा कोई मुद्दा नहीं है। जांच चल रही है। वहां जांच कर रही कमेटी ने गलत रिपोर्ट दी है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। वीसी अमरीका सिंह भी निरीक्षण कमेटी में थे, जो लोग वहां गए थे, जिन्होंने मौका मुआयना किया है, उस फाइल को पूरा चेक करवा लिया है, जो भी दोषी होंगे, उन सबके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फर्जी दस्तावेज से वीसी बने अमरीका सिंह मामले में उन्होंने कहा कि विधानसभा में यह मामला सामने आया था। उसकी अलग से जांच हो रही है। उसकी कमेटी बना दी है। वीसी बनने की पूरी प्रक्रिया अलग होती है।