scriptकम हो रहा कोरोना का असर, यहां सिर्फ तीन मरीज मिले | effect of corona is decreasing, only three patients were found kota | Patrika News
कोटा

कम हो रहा कोरोना का असर, यहां सिर्फ तीन मरीज मिले

कोविड वैक्सीनेशन अभियान भी जारी

कोटाJun 18, 2021 / 09:46 pm

shailendra tiwari

कम हो रहा कोरोना का असर, यहां सिर्फ तीन मरीज मिले

कम हो रहा कोरोना का असर, यहां सिर्फ तीन मरीज मिले

कोटा. जिले में शुक्रवार को मात्र तीन मरीज पॉजिटिव मिले हैं। किसी मरीज की मौत नहीं बताई गई है। कोविड अस्पताल में अब तक कुल 88 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 82 मरीज ऑक्सीजन पर हैं। 12 मरीज एनआईवी पर है। 1 मरीज वेन्टिलेटर पर है। 63 मरीज आईसीयू में हैं।

1253 युवाओं को पहली व 16 को लगी दूसरी डोज
कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत शुक्रवार को जिले में 13 साइट पर सेशन आयोजित हुए। इनमें 18 से 44 आयु वर्ग के 1253 युवाओं को पहली और 16 युवाओं को दूसरी डोज लगाई गई। सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि जिले में अब तक 8861 सेशन आयोजित हो चुके हैं।
इनमें निर्धारित श्रेणियों के 5 लाख 78 हजार 847 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली और 102639 को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को सीएचसी दादाबाड़ी में कोविशील्ड की पहली डोज लगवाकर 28 दिन पूरे चुके विदेश जाने वाले जिले के नागरिकों को आरसीएचओ से अपू्रवल लेने पर कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो