यह नयापुरा थाने के सामने से रवाना हुआ। इसमें अकीदतमंदों का सैलाब उमड़ा। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अकीदतमंद शामिल हुए। बग्घियों मेें उलेमा व समाज के पदाधिकारी नजर आए तो घोड़ों पर बच्चे, युवा दिखे। जुलूस में शामिल युवा व बच्चे सरकार की आमद मरहबा..., हुजूर की आमद मरहबा... नारा ए तकबीर अल्लाह हो अकबर जैसे उद्घोष करते, परचम लहराते चल रहे थे। इस दौरान सोहणा आया ते सज गई गलियां बाजार... जैसी नात के सुर भी गूंजते रहे। जुलूस अग्रसेन चौराहा, जयपुर गोल्डन, गीता भवन रोड होते हुए सब्जीमंडी क्षेत्र में हजीरा पहुंचा। इससे पहले लियाक़त हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में सुल्तानपुर से आए सूफी जाहिद हुसैन हकीमी ने अमन का झण्डा लहराकर जुलूस को रवाना किया।
यह नयापुरा थाने के सामने से रवाना हुआ। इसमें अकीदतमंदों का सैलाब उमड़ा। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अकीदतमंद शामिल हुए। बग्घियों मेें उलेमा व समाज के पदाधिकारी नजर आए तो घोड़ों पर बच्चे, युवा दिखे। जुलूस में शामिल युवा व बच्चे सरकार की आमद मरहबा..., हुजूर की आमद मरहबा... नारा ए तकबीर अल्लाह हो अकबर जैसे उद्घोष करते, परचम लहराते चल रहे थे। इस दौरान सोहणा आया ते सज गई गलियां बाजार... जैसी नात के सुर भी गूंजते रहे। जुलूस अग्रसेन चौराहा, जयपुर गोल्डन, गीता भवन रोड होते हुए सब्जीमंडी क्षेत्र में हजीरा पहुंचा। इससे पहले लियाक़त हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में सुल्तानपुर से आए सूफी जाहिद हुसैन हकीमी ने अमन का झण्डा लहराकर जुलूस को रवाना किया।