भारी पड़ा चुनाव, कोटा में संक्रमित हुई पूर्व मंत्री का निधन
कोटा उत्तर नगर निगम की चुनाव प्रभारी रहीं पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी का निधन हो गया है। वे कोरोना संक्रमित थी, उनका उपचार गुरुग्राम के अस्पताल में चल रहा था।

कोटा. नगर निगम चुनाव में कोटा में टिकट वितरण प्रक्रिया और प्रचार के दौरान कोरोना संक्रमित हुई पूर्व मंत्री और राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी का रविवार देर रात गुरुग्राम के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। किरण माहेश्वरी को गत अक्टूबर माह में कोटा उत्तर नगर निगम का चुनाव प्रभारी लगाया था। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें की और 29 अक्टूबर मतदान दिवस से दो दिन पहले 27 अक्टूबर को उनकी तबियत बिगड़ गई थी और जांच कराने पर वे कोरोना पॉजिटिव मिली। इनके अलावा भाजपा के कई नेताओं की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। उस समय भाजपा में हडक़ंप मच गया था तब विधायक कल्पना देवी, भाजपा शहर अध्यक्ष कृष्णा कुमार सोनी सहित कई पदाधिकारी होम आइसोलेट हो गए थे। निगम चुनाव के दौरान विधायक मदन दिलावर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। वहीं शहर जिला महामंत्री मुकेश विजय की भी तबियत बिगडऩे पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है, लेकिन वे पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना गंभीर बीमारी है, इससे बचाव ही इसका इलाज है। इससे संक्रमित होने पर श्वांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। जब वे ऑक्सीजन पर रहे तब उन्हें इसकी गंभीरता से अहसास हुआ। उन्होंने कहा, लोगों के इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। लापरवाही भारी पड़ सकती है। कोरोना संक्रमण के दौर में बेहत सावधानी रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा, कोरोना संक्रमित होने पर बड़ी आर्थिक मार पड़ती है। कई माह तक काम करने में दिक्कत होती है।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज