script

Election2018: झोंक दी ताकत…फैसला मतदाता के हाथ आया

locationकोटाPublished: Dec 05, 2018 08:58:52 pm

Submitted by:

Suraksha Rajora

प्रचार का शोर थम गया इससे पहले चुनावी रण में उतरे योद्धाओं ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में पूरी ताकत झौंक दी ।

Election2018:Candidates should vote for voters

Election2018: झोंक दी ताकत…फैसला मतदाता के हाथ आया

कोटा. बुधवार को प्रचार का शोर थम गया इससे पहले चुनावी रण में उतरे योद्धाओं ने अपनी पूरी ताकत प्रचार में पूरी ताकत झौंक दी । अलसुबह जनसम्पर्क का सिलसिला शुरू हो गया था । वार्ड व नुक्कड़ सभाएं हुई। इसमें प्रत्याशियों ने मतदाताओं के बीच अपनी बात रखते हुए वोट मांगे। वाररूम में भी अंतिम रणनीति पर फोकस किया गया।
यह भी पढ़ें

Election2018: राजस्थान के रण में 4पूर्व मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर, प्रचार खत्म होते ही आखिर क्यों बढ़ गई दिग्गज नेताओं की धकडने…

इससे पहले देर रात प्रत्याशियों व उनके रणनीतिकारों ने बैठकें कर अब तक की प्रचार की समीक्षा करते हुए जिन क्षेत्रों में अब तक नहीं पहुंचे हैं, वहां बुधवार शाम पांच बजे से पहले तक रोड शो के माध्यम से पहुंचने की रणनीति तय कर प्रत्याशी अलसुबह ही घर से निकल गए और गर गली मोहल्लो को नापा । प्रत्याशियों के परिजन भी जनसम्पर्क और प्रचार में लगे रहे चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी घर में कुछ देर थकान मिटने के जातां के साथ फिर से रणनीति तय करने में जुटे रहे चुनाव कार्यलयो में कार्यकर्ताओ का जमावड़ा लगा रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो