कोटा

#Election2018 : 59 हजार युवा पहली बार डालेंगे वोट…जानिए कोटा विधानसभा क्षेत्र की किस सीट से सबसे ज्यादा बढ़े नवमतदाता

युवाओं का वोट चुनावी गणित के हिसाब से अहम माना जा रहा है।

कोटाDec 06, 2018 / 08:24 pm

Suraksha Rajora

#Election2018 : 59 हजार युवा पहली बार डालेंगे वोट…जानिए कोटा विधानसभा क्षेत्र की किस सीट से सबसे ज्यादा बढ़े नवमतदाता

कोटा. जिले की छहों विधानसभा सीट पर 59 हजार से अधिक युवा पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। युवाओं का वोट चुनावी गणित के हिसाब से अहम माना जा रहा है। सबसे अधिक नव मतदाता लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र में है, जबकि शहरी सीट कोटा दक्षिण में सबसे कम नव मतदाता है।
 

यह भी पढ़ें

राजस्थान की इस शिक्षा नगरी में 5000 छात्र-छात्राओं ने लिया महासंकल्प, फेक न्यूज से करेंगे तौबा


निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले की छहों विधानसभाओं में 18 से 19 वर्ष के कुल मतदाता 59 हजार 540 है। लाडपुरा में सबसे अधिक 12 हजार 23 नवमतदाता है। दूसरे नम्बर पर रामगंजमंडी का है। यहां नवमतदाताओं की संख्या 10 हजार 840 है। कोटा दक्षिण में 8575, कोटा उत्तर में 8924, पीपल्दा में 9272, सांगोद में 9806 में नवमतदाता है।

विधानसभा क्षेत्र 20- 29 आयु के मतदाता 30-39 आयु के मतदाता

पीपल्दा 55373 41238
सांगोद 53062 41114

रामगंजमंडी 61571 48564
कोटा उत्तर 60071 58581

कोटा दक्षिण 56384 57298
लाडपुरा 70719 63452

 

Hindi News / Kota / #Election2018 : 59 हजार युवा पहली बार डालेंगे वोट…जानिए कोटा विधानसभा क्षेत्र की किस सीट से सबसे ज्यादा बढ़े नवमतदाता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.