कोटा

कोटा में इन कॉलोनी में गुल रहेगी बिजली, हजारों लोग होंगे परेशान

कोटा में इन कॉलोनी में गुल रहेगी बिजली, हजारों लोग होंगे परेशान

कोटाOct 19, 2020 / 11:38 pm

Deepak Sharma

कोटा में इन कॉलोनी में गुल रहेगी बिजली, हजारों लोग होंगे परेशान

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक : गुलाबबाड़ी, मैग्जीन स्कूल, बम्बू वाले बाबा, जैन दिवाकर अस्पताल, गांधी चौक, कोयला हाउस, ब्रह्मपुरी, भैरु गली, अग्रसेन बाजार, गुमानपुरा, न्यू कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी, बल्लभबाड़ी, पवन दूध डेयरी, यादव मोहल्ला, गौरव प्लाजा, पुलिस चौकी गुमानपुरा, कांग्रेस कार्यालय, माणक भवन, गुमानपुरा, कोटड़ी रोड, सेवन वंडर्स, संगम होटल की गली व आसपास, सिंधी कॉलोनी, आरपीएस कॉलोनी, सब्जीमंडी, रावतभाटा रोड, राजीव गांधी कच्ची बस्ती, कोटड़ी चौराहा, दशहरा मैदान, साबरमती कॉलोनी, हरिजन बस्ती, रेतवाली, मोखापाड़ा, सूरजपोल, गुमानपुरा कैनाल रोड, कोलीपाड़ा, न्यू साबरमती बस्ती, स्टील ब्रिज के आसपास, जगत माता मंदिर के आसपास, बड़ा गाड़ीखाना, राम तलाई, झूलेलाल मंदिर के आसपास, भूतेश्वर महादेव मंदिर, छोड़ा गाड़ीखाना, बिरला मेडिकल की गली, तबेला हाउस, पोल्ट्री फार्म बस्ती, छोटी मस्जिद मोखापाड़ा, यू मार्केट, मीट मार्केट, गुजराती समाज, पुरानी सब्जीमंडी, मोहन टॉकिज रोड, ज्वाला तोप के आसपास, जीएमए प्लाजा, न्यू क्लॉथ मार्केट, स्वर्ण रजत मार्केट, जेपी मार्केट, भिश्तीपाड़ा, मछली मार्केट, हजीरा बस्ती, शिवपुरा क्रेशर रोड, जनकपुरी, आदर्श नगर, रेलवे सोसायटी, इंदिरा कॉलोनी, मदर टैरेसा होम, गुरुद्वारा, हाट रोड, बजरिया, स्टेशन रोड, अर्जुन गली, फू्र ट मार्केट, कासिम गली, भीमगंजमंडी थाने के पीछे का क्षेत्र, दानमलजी का आहता, राम मंदिर रोड, न्यू पोस्ट ऑफिस रोड, मयूर कॉलोनी, एमबीएस नगर, एसबीआई बैंक क्षेत्र, रणजीत कॉलोनी आदि में बिजली बंद रहेगी।
छावनी रामचन्द्रपुरा में खत्म नहीं हो रही पानी की समस्या

कोटा. छावनी रामचन्द्रपुरा के लोग पेयजल समस्या को लेकर सोमवार को अधीशासी अभियंता से मिले। लोगों ने उन्हें बताया कि छावनी रामचन्द्रपुरा में गत दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है। अधिशासी अभियंता ने उन्हेंं समस्या निवारण का आश्वासन दिया। लोगों के अधिशासी अभियंता से मिलने के बाद विभाग की कनिष्ठ अभियंता मौके पर पहुंची। महिलाओं ने उन्हें घेर लिया व खरी खोटी सुनाई। उन्हें बताया कि एक मोहल्ले की समस्या को दूर करने में इतना समय लग रहा है। लोग परेशान हो रहे हैं। विभाग को इसकी चिंता नहीं है। उधर अधिशासी अभियंता भारत भूषण मिगलानी ने बताया कि लोगों ने आकर शिकायत की थी, उनकी शिकायत को दूर करने के प्रयास कर रहे हैं। गौरतलब है कि क्षेत्र के कुछ भाग में गत दिनों से नल नहीं आ रहे हैं। लोगों को अन्य जगहों से पानी लाना पड़ रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.