कोटा

JEE Main : 83 से 87 पर्सेन्टाइल के बीच रह सकती है General category की कटऑफ

30 अप्रेल को जारी होगी जेईई मेन ऑल इंडिया रैंक एवं एडवांस्ड के लिए पात्रता

कोटाApr 12, 2019 / 10:10 pm

Suraksha Rajora

कोटा. जनवरी व अप्रेल में हुई देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन समाप्त हो चुकी है। कॅरियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन परीक्षा के एनटीए स्कोर के आधार पर चयनित होने वाले शीर्ष 2 लाख 45 हजार विद्यार्थियों को परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
 

यह भी पढ़ें

Good news: मुकुन्दरा के सुल्तान को एक और रानी मिली ! नाम है लाइटिंग

 

जेईई- एडवांस्ड परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी के 113925, सामान्य ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 9800, ओबीसी के 66150, एससी के 36750, एसटी के 18375 स्टूडेंट्स पात्र घोषित किए जाएंगे। जेईई मेन के आधार पर जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए क्वालीफ ाई होने वाले विद्यार्थियों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है।
 

Read more:Lok Sabha Elections 2019 : पूड़ी पॉलिटिक्स फिर लंच पॉलिटिक्स अब Farmer Politics

 

इस संख्या के बढऩे का सीधा असर JEE Advanced Exame देने की कटऑफ पर पड़ेगा। जनवरी जेईई मेन परीक्षा के पेपर 1 के लिए 9 लाख 29 हजार 198 विद्यार्थियों ने आवेदन किया। जिसमें से 8 लाख 74 हजार 469 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इसके साथ ही अप्रेल परीक्षा के लिए 9 लाख 35 हजार 741 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। जनवरी जेईई मेन परीक्षा के आधार पर एक परसेन्टाइल पर 8 हजार 744 विद्यार्थी थे।
 

यह भी पढ़ें

बदलाव: इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्राचार्यों का डायरेक्ट सलेक्शन होगा खत्म

 

गत वर्षों के कट ऑफ ट्रेण्ड को देखेते हुए इस वर्ष जेईई मेन के एनटीए स्कोर के आधार पर सामान्य कैटेगरी के 83 से 87 परसेन्टाइल के मध्य, ओबीसी कैटेगरी के 62 से 66 परसेन्टाइल के मध्य, एससी कैटेगरी के 40 से 44 परसेन्टाइल एवं एसटी कैटेगरी के 28 से 31 परसेन्टाइल के मध्य स्कोर प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड देने का मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया का बड़ा फैसला ! विदेशों से एमबीबीएस के लिए 5 जून 2019 तक नीट आवश्यक नहीं

जेईई मेन जनवरी एवं अप्रैल परीक्षा के पेपर 1 बीई, बीटेक के उच्चतम एनटीए स्कोर के आधार पर जेईई एडवांस्ड देने की पात्रता एवं जेईई मेन की ऑल इंडिया रैंक 30 अप्रैल को जारी की जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.