scriptरिश्वत लेने की थी इतनी जल्दी की परिवादी के दफ्तर ही पहुंच गए ये साहब… | Enforcement Officer Arrested Taking for Bribes | Patrika News

रिश्वत लेने की थी इतनी जल्दी की परिवादी के दफ्तर ही पहुंच गए ये साहब…

locationकोटाPublished: Nov 09, 2017 01:33:36 am

Submitted by:

​Zuber Khan

केन्द्रीय भविष्य निधि (पीएफ) कार्यालय के दो प्रवर्तन अधिकारियों को एसीबी ने बुधवार को 25 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

Bribe Case

रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार पीएफ ऑफिस के अधिकारी।

कोटा . केन्द्रीय भविष्य निधि (पीएफ) क्षेत्रीय कार्यालय के दो प्रवर्तन अधिकारियों को एसीबी ने बुधवार शाम को 25 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों अधिकारी रिश्वत की राशि लेने के लिए परिवादी के दफ्तर ही पहुंच गए। दोनों ने सिक्योरिटी एजेंसी का लाइसेंस निरस्त नहीं होने देने की एवज में परिवादी से 50 हजार रुपए की मांग की थी।
यह भी पढ़ें
अधिकारियों ने किया किसानों को गुमराह, मनमर्जी कर घोंटा गला, अब होगा उग्र आंदोलन



एसीबी निरीक्षक विवेक सोनी ने बताया कि कंसुआ चौराहा स्थित राघव सिक्योरिटी एजेंसी के संचालक गोबरीलाल मीणा ने मंगलवार को एसीबी चौकी में शिकायत दी कि पीएफ कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारी नलिन भट्ट (55) व सुरेश सैनी 4 दिन पहले कार्यालय आए थे। जहां उन्होंने कहा कि एजेंसी द्वारा सुरक्षा गार्डोंं का दो माह का पीएफ बकाया है। उन्होंने रिकॉर्ड व दस्तावेजों की जांच की। जांच के बाद 30 हजार रुपए पेनल्टी जमा कराने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें
कहने को तो कोटा का सबसे बड़ा अस्पताल लेकिन इलाज तो दूर पानी को भी तरस रहे मरीज


साथ ही एजेंसी का लाइसेंस निरस्त नहीं होने देने की एवज में 50 हजार रुपए की मांग की। बाद में 25 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। सत्यापन में शिकायत सही मिली। अधिकारियों ने रुपयों का इंतजाम होने पर फोन करने को कहा। गोबरीलाल ने रुपयों का इंतजाम होने पर दोनों को फोन किया तो प्रवर्तन अधिकारियों ने कहा कि वे एजेंसी पर ही आ रहे हैं। इस पर एसीबी ने ट्रेप की योजना बनाई। दोनों प्रवर्तन अधिकारी सिक्योरिटी एजेंसी के ऑफिस आए।
यह भी पढ़ें
देशी चूल्हे पर विदेशी मेम ने सेकी बाजरे की ऐसी रोटियां, उंगलियां चाटते रह गए गोरे


उन्होंने कुछ देर बात की और दस्तावेज देखने के बाद नलिन भट्ट ने परिवादी से 25 हजार रुपए लेकर जेब में रख लिए। बाद वे जाने लगे तो इशारा मिलते ही एसीबी ने दोनों को पकड़ लिया। रिश्वत की राशि 25 हजार नलिन की जेब से बरामद हुई। एसीबी ने दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उन्हें गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा। एसीबी निरीक्षक सोनी ने बताया कि इस संबंध में विभाग के उच्चाधिकारियों से भी पूछताछ की जाएग़्ाी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो