scriptकोटा-जयपुर के बीच 2-2 फेरे चलाई जाएगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन | Exam special train will be run between Kota-Jaipur for 2 trips | Patrika News

कोटा-जयपुर के बीच 2-2 फेरे चलाई जाएगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

locationकोटाPublished: Oct 21, 2021 10:18:35 pm

Submitted by:

Jaggo Singh Dhaker

परीक्षा स्पेशल ट्रेन कोटा से 23 एवं 24 अक्टूबर को और जयपुर से 24 एवं 25 अक्टूबर को 2-2 ट्रिप चलाई जाएगी। इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में मेल एक्सप्रेस अनारक्षित श्रेणी का किराया लगेगा। इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन के लिए तीन दिन पहले से टिकट की बुकिंग की जा सकती है।
 

railways2.jpg

kota

कोटा. पटवार भर्ती प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने कोटा-जयपुर-कोटा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन कोटा से 23 एवं 24 अक्टूबर को और जयपुर से 24 एवं 25 अक्टूबर को 2-2 ट्रिप चलाई जाएगी। इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में मेल एक्सप्रेस अनारक्षित श्रेणी का किराया लगेगा। इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन के लिए तीन दिन पहले से टिकट की बुकिंग की जा सकती है। रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 09819 कोटा से जयपुर 23 अक्टूबर को कोटा से शाम 7.45 बजे प्रस्थान करके, लाखेरी से 08.30 बजे, इंद्रगढ़ से 8.45 बजे, सवाईमाधोपुर से रात्रि 9.35 बजे प्रस्थान करके, वनस्थली निवाई से 10.32 बजे, दुर्गापुरा से 11.28 बजे प्रस्थान करके रात 11.55 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09820 जयपुर से 24 एवं 25 अक्टूबर को मध्यरात्रि 12.30 बजे रवाना होकर, दुर्गापुरा से रात 12.43 बजे, वनस्थली निवाई से 1.39 बजे, सवाईमाधोपुर से तड़के 4.20 बजे, इंद्रगढ़ से 4.47 बजे, लाखेरी से 5.00 बजे प्रस्थान करके कोटा जंक्शन पर सुबह 6.10 बजे पहुंचेगी। परीक्षा स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के 2 कोच, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 12 कोच सहित कुल 14 कोच रहेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो