कोटा-जयपुर के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन
कोटाPublished: Oct 25, 2021 11:30:58 pm
राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से आरएएस और अधिनस्थ सेवा अधिकारी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोटा से जयपुर और जयपुर से कोटा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन कोटा से 26 अक्टूबर को और जयपुर से 27 अक्टूबर को 1-1 ट्रिप चलाई जाएगी।


कोटा. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस और अधिनस्थ सेवा अधिकारी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोटा से जयपुर और जयपुर से कोटा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन कोटा से 26 अक्टूबर को और जयपुर से 27 अक्टूबर को 1-1 ट्रिप चलाई जाएगी। परीक्षा स्पेशल ट्रेन में मेल एक्सप्रेस अनारक्षित श्रेणी का किराया लगेगा। गाड़ी संख्या 09819 कोटा से जयपुर 26 अक्टूबर को रात्रि 7.45 बजे प्रस्थान करके, लाखेरी से 8.30 बजे, इंद्रगढ़ से 8.45 बजे, सवाईमाधोपुर से रात्रि 9.35 बजे प्रस्थान करके, वनस्थली निवाई से 10.32 बजे, दुर्गापुरा से 11.28 बजे प्रस्थान करके मध्यरात्रि में 11.55 बजे जयपुर पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09820 जयपुर-कोटा 27 अक्टूबर को मध्यरात्रि में जयपुर से 12.30 बजे रवाना होकर, दुर्गापुरा से 12.43 बजे, वनस्थली निवाई से 1.39 बजे, सवाईमाधोपुर से तड़के 4.20 बजे, इंद्रगढ़ से 4.47 बजे, लाखेरी से 5.00 बजे प्रस्थान करके कोटा जंक्शन पर सुबह 6.10 बजे पहुंचेगी।