Exam special train: कोटा-जयपुर और कोटा-भरतपुर के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन
पुलिस कांंस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से कोटा-जयपुर के बीच परीक्षा स्पेशल और भरतपुर-कोटा के बीच मेमू परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
कोटा
Published: May 12, 2022 09:27:33 pm
कोटा. पुलिस कांंस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से कोटा-जयपुर के बीच परीक्षा स्पेशल और भरतपुर-कोटा के बीच मेमू परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। कोटा से जयपुर के बीच 13 से 16 मई तक और जयपुर से कोटा के बीच 14 से 17 मई तक परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इसमें सामान्य श्रेणी, कुर्सीयान और एसएलआर सहित कुल 16 कोच होंगे। गाड़ी संख्या 09819 कोटा-जयपुर परीक्षा स्पेशल शाम 6.50 बजे कोटा से रवाना होगी। यह ट्रेन शाम 7.33 बजे लाखेरी, रात 7.45 बजे इंद्रगढ़, रात 8.25 बजे सवाई माधोपुर, रात 9.10 बजे चौथ का बरवाड़ा, रात 9.52 बजे वनस्थली निवाई, रात 10.48 बजे दुर्गापुरा और रात 23.20 बजे जयपुर जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09820 जयपुर-कोटा स्पेशल जयपुर से रात 12.05 बजे रवाना होगी और सुबह 5.05 बजे कोटा पहुंचेगी। इसी तरह 13 मई से 16 मई तक कोटा से भरतपुर और 14 मई से 17 मई तक भरतपुर से कोटा के बीच 8 कोच की मेमू परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 01603 कोटा से शाम 7.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन लाखेरी रात 8 बजे, इन्द्रगढ सुमेरगंज मण्डी 8.13 बजे, सवाईमाधोपुर 8.53 बजे, मलारना 9.19 बजे, गंगापुरसिटी 9.50 बजे, श्री महावीरजी 10.22 बजे, हिण्डौनसिटी 10.34 बजे, बयाना 11.08 बजे और अगले दिन रात 12.15 बजे भरतपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01604 भरतपुर-कोटा परीक्षा स्पेशल भरतपुर से रात 12.45 बजे रवाना होगी और सुबह 5.45 बजे कोटा पहुंचेगी। इन ट्रेनों में मेल, एक्सप्रेस श्रेणी का किराया लिया जाएगा। पुलिस कांंस्टेबल भर्ती परीक्षा 13 से 16 मई तक होगी। इसमें बड़ी संख्या में परीक्षार्थी कोटा भी आएंगे। पुलिस कांंस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए जिले में 31 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें 13 से 15 मई तक दो पारियों में तथा 16 मई को एक पारी में परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पारी में लगभग 17 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे। प्रथम पारी सुबह 9 से 11 बजे तथा द्वितीय पारी की परीक्षा अपरान्ह 3 से शाम 5 बजे तक होगी। कोटा में 26 जिलों के अभ्यर्थी परीक्षा देने अलग-अलग दिन आएंगे। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के अलावा पेयजल एवं आवागमन की व्यवस्था की जाएगी।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
