कोटाPublished: Jun 08, 2023 08:05:42 pm
Deepak Sharma
Extra Marital Affairs : बारां के भोयल गांव में बुधवार को कुएं में अधजली लाश का रहस्य गुरुवार को खुल गया।
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, लाश को जला कर कुएं में डाला
पति को कुएं में अधजला फेंक कर फरार हुई पत्नी और प्रेमी उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार
Extra Marital Affairs : बारां के भोयल गांव में बुधवार को कुएं में अधजली लाश का रहस्य गुरुवार को खुल गया। पुलिस ने मृतक की पत्नी पुष्पा बाई जाटव और प्रेमी नरेश यादव पुत्र चंपालाल जाटव निवासी भोयल को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है।