scriptस्वामी विवेकानन्द स्कूल में तीमारदारों के ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था | Family arrangements for the families of corona patients in Kota | Patrika News

स्वामी विवेकानन्द स्कूल में तीमारदारों के ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था

locationकोटाPublished: Apr 22, 2021 08:44:51 pm

Submitted by:

Haboo Lal Sharma

न्यू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना मरीजों के परिजनों को ठहरने के लिए अब इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

विद्या भारती संस्थान ने की व्यवस्था

स्वामी विवेकानन्द स्कूल में तीमारदारों के ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था

कोटा. न्यू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना मरीजों के परिजनों को ठहरने के लिए अब इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। तीमारदारों के आवास की परेशानी को दूर करने के लिए विद्या भारती संस्थान ने महावीर नगर तृतीय स्थित स्वामी विवेकानन्द स्कूल भवन में गुरुवार से आवास व्यवस्था का नि:शुल्क व्यवस्था का शुभारम्भ किया।
यह भी पढ़ें
कोटा मंडी 22 अप्रेल: गेहूं बेस्ट टुकड़ी, सोयाबीन, सरसों व चना में तेजी


संस्थान के जिला सचिव सतीश गौतम ने बताया कि स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक विजयानन्द ने पूजन कर विद्यालय भवन में आवास व्यवस्था का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि महिला व पुरुषों के रहने के लिए अलग-अलग भवन की व्यवस्था की गई है। इसके तहत 4 कमरों में 24 पलंग गद्दे, चद्दर, तकिया सहित व्यवस्था की गई है। साथ ही तीमारदारों नहाने और शौच आदि की भी व्यवस्था की गई है। आवश्यकतानुसार पलंगों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी। साथ ही विद्यालय परिसर को रोजाना सेनेटाइज करवाया जाएगा। आवास व्यवस्था के लिए मोबाइल नं. 8619336034 या 9413260051 पर सम्पर्क कर सकते हैं। तीमारदारों को मरीज की भर्ती पर्ची, आईडी प्रूफ जमा कराना होगा। इस दौरान जिला मंत्री महावीर गौतम, आरएसएस के विभाग प्रचारक मनोज प्रताप, विभाग कार्यवाहक नरेन्द्र कंसूरिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो