scriptजिंदगी पर भारी पड़ रही सर्दी, हाड़ौती में दो किसानों की मौत | farmer died from cold in baran and jhalawar | Patrika News

जिंदगी पर भारी पड़ रही सर्दी, हाड़ौती में दो किसानों की मौत

locationकोटाPublished: Jan 05, 2020 08:48:36 pm

Submitted by:

Deepak Sharma

बारां और झालावाड़ जिले में तेज सर्दी से चलते दो किसानों की मौत हो गई।

जिंदगी पर भारी पड़ रही सर्दी, हाड़ौती में दो किसानों की मौत

हाड़ौती में दो किसानों की मौत

कोटा. कड़ाके की सर्दी जानलेवा साबित हो रही है। बीती रात खेतों में सिंचाई और रखवाली के गए गए दो किसानों सर्दी के कारण जान गवां बैठे। बारां और झालावाड़ जिले में तेज सर्दी से चलते दो किसानों की मौत हो गई। पहला मामला बारां जिले के अन्ता के निकटवर्ती ग्राम ताखा में सामने आया, जहां खेत पर पानी देने गए धाकडख़ेड़ी निवासी किसान रामबिलास भील (40) की शनिवार रात्रि में मौत हो गई। सिंचाई करते समय अचानक सीने में दर्द के कारण वह बेहोश हो गया। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उधर, दूसरे मामले में झालावाड़ के सुनेल कस्बे में किसान बद्रीलाल राठौर (52) शनिवार रात खेत पर फसल की रखवाली करने गए थे। रविवार सुबह जब परिजनों ने खेत पर जाकर देखा तो वे अचेत पड़े मिले। चिकित्सक ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों मामलों में पुलिस मृग दर्ज कर जांच कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो