कोटा

समर्थन मूल्य पर उड़द बेच फंस गए हाड़ौती के 13 हजार किसान, अटक गए अन्नदाता के 122 करोड़

राजस्थान राज्य क्रय-विक्रय सहकारी संघ लिमिटेड (राजफेड) में 5400 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में उड़द बेच कर हाड़ौती के 13403 किसान फंस गए हैं।

कोटाMar 13, 2018 / 07:43 pm

​Zuber Khan

कोटा . राजस्थान राज्य क्रय-विक्रय सहकारी संघ लिमिटेड (राजफेड) में 5400 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में उड़द बेच कर हाड़ौती के 13403 किसान फंस गए हैं। खरीद बंद हुए दो माह हो गए लेकिन अब तक राजफेड ने भुगतान नहीं किया। मामला स्थानीय विधायकों ने विधानसभा में भी उठाया लेकिन सहकारिता विभाग ध्यान नहीं दे रहा। इधर, किसान भुगतान के लिए रोजाना क्रय-विक्रय सहकारी समितियों, राजफेड कार्यालय के चक्कर काट रहे, अधिकारी नैफेड से पेमेंट आने के बाद ही भुगतान की बात कह रहे।
Read More…तो इस तरह आप घर बैठे बन सकते हैं लखपति, जल्दी कीजिए कहीं मौका हाथ से न निकल जाए

अटके हैं 122.88 करोड़ रुपए

राजफेड सूत्रों ने बताया कि सहकारिता विभाग के माध्यम से 2 अक्टूबर से 26 जनवरी तक 5400 रुपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर उड़द की खरीद हुई। संभाग के चारों जिलों के 53 हजार 251 किसानों ने 8 लाख 83 हजार 329 क्विंटल उड़द राजफेड के खरीद केंद्रों पर तुलवाया। राजफेड ने संभाग में 476 करोड़ 98 लाख का उड़द खरीदा। इसमें से 39 हजार 848 किसानों को तो राजफेड ने 354 करोड़ 10 लाख का भुगतान तो कर दिया, लेकिन 13403 किसानों का 122 करोड़ 88 लाख का भुगतान अभी नहीं हो पाया।
यह भी पढ़ें

रुपहले पर्दे पर छाई कोटा की एक और बेटी, अब युवाओं के लिए खोलेगी बॉलीवुड के रास्ते

दागी दाने और कचरे का ऑब्जेक्शन!

सूत्रोंं के अनुसार राजफेड ने जो उड़द खरीदा था, इसमें कोटा संभाग का करीब 15 हजार क्विंटल उड़द में नैफेड ने निर्धारित मानकों से अधिक कचरा, अपशिष्ट पदार्थ, दागी दाने होने की आपत्ति जताई है। इसके चलते नैफेड ने इस उड़द का गोदामों में भंडारण नहीं किया। माना जा रहा है इसी के चलते भुगतान अटका है। अब नैफेड ने राजफेड अधिकारियों को इस उड़द की छनाई करके अच्छा उड़द ही भंडारित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य जहां इलेक्ट्रोहोम्योपैथी से होगा मरीजों का इलाज



राजफेड क्षेत्रीय अधिकारी नेश शुक्ला ने बताया कि संभाग में खरीदे गए उड़द में से 354.10 करोड़ का 39 हजार 848 किसानों को भुगतान कर दिया गया। अभी 13403 किसानों का 122.88 करोड़ का भुगतान बकाया है। हमने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया, नैफेड से पेमेंट आते ही भुगतान कर दिया जाएगा।

संबंधित विषय:

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.