बाजरे का डाटा एकत्रित करें अधिकारी राजस्थान से लगातार आ रही मांग को देखते हुए बैठक में लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने राज्य में बाजरा खरीद के भी निर्देश दिए। इस पर सचिव सुधांशु पाण्डे ने तत्काल सहमति दी। उन्होंने अधिकारियों को जिला कलक्टर के माध्यम से राजस्थान के प्रत्येक जिले से बाजरे से संबंधित डाटा एकत्रित करने के निर्देश दिए।
समय पर भुगतान के लिए राजफेड- तिलम संघ से करें बात
बिरला ने कहा कि एफसीआई से किसानों को गेहूं का भुगतान दो से तीन दिन में हो जाता है, लेकिन राजफेड और तिलम संघ से भुगतान में समय लगता है। एफसीआई के अधिकारी इन दोनों एजेंसियों से बात कर किसानों को जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित करवाएं। दोनों एजेंसियों से किसानों को भुगतान के लिए रिवॉल्विंग फंड बनाने को लेकर भी चर्चा करें।
नवरात्र से पहले खरीदें बारदाना
बिरला ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय तथा एफसीआई के अधिकारियों को बारदाने की खरीद भी नवरात्र प्रारंभ होने से पहले ही कर लेने का कहा। इसके अलावा खरीदा गया बारदाना राज्य की एजेंसियो तक भी समय से पहुंचाने के निर्देश दिए। बिरला ने कहा कि बारदाने के अभाव में गेहूं की खरीद बाधित नहीं होनी चाहिए।
समय पर भुगतान के लिए राजफेड- तिलम संघ से करें बात
बिरला ने कहा कि एफसीआई से किसानों को गेहूं का भुगतान दो से तीन दिन में हो जाता है, लेकिन राजफेड और तिलम संघ से भुगतान में समय लगता है। एफसीआई के अधिकारी इन दोनों एजेंसियों से बात कर किसानों को जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित करवाएं। दोनों एजेंसियों से किसानों को भुगतान के लिए रिवॉल्विंग फंड बनाने को लेकर भी चर्चा करें।
नवरात्र से पहले खरीदें बारदाना
बिरला ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय तथा एफसीआई के अधिकारियों को बारदाने की खरीद भी नवरात्र प्रारंभ होने से पहले ही कर लेने का कहा। इसके अलावा खरीदा गया बारदाना राज्य की एजेंसियो तक भी समय से पहुंचाने के निर्देश दिए। बिरला ने कहा कि बारदाने के अभाव में गेहूं की खरीद बाधित नहीं होनी चाहिए।
बूंदी में भी आढ़त से होगी खरीद एफसीआई कोटा की तर्ज पर बूंदी में भी आढ़तियों के माध्यम से गेहूं की खरीद करेगी। पिछले दिनों आढ़त संघ के प्रतिनिधिमंडल ने स्पीकर बिरला से आग्रह किया था। बैठक में चर्चा के बाद अधिकारियों ने बूंदी में भी आढ़तियों से खरीद के लिए सहमति देते हुए तत्काल आदेश जारी करने की बात कही।