scriptशोभायात्रा निकाल कर लगाया छप्पन भोग…. | Fifty-six enjoyment after taking out the procession .... | Patrika News

शोभायात्रा निकाल कर लगाया छप्पन भोग….

locationकोटाPublished: Nov 04, 2019 11:30:32 pm

Submitted by:

Anil Sharma

खैराबाद में वैश्य समाज के लोगों का आयोजन, उमड़ा जनसैलाब

ramganjmandi, kota

खैराबाद फलोदी माता मंदिर में अन्नकूट महोत्सव पर सजाई छप्पनभोग की झांकी।

रामगंजमंडी. खैराबाद स्थित श्री फलौदी माता मंदिर में सोमवार को आयोजित अन्नकूट महोत्सव में बड़ी संख्या में मेड़तवाल समाज के लोगों ने भाग लिया। इससे पूर्व रामगंजमंडी के गोरधननाथ मंदिर से माता की शोभायात्रा निकाली गई। समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख सपरिवार शोभायात्रा व अन्नकूट महोत्सव में शिरकत की। शोभायात्रा दो किलोमीटर का फासला तय करके खैराबाद पहुंची। शोभायात्रा के दौरान एक वाहन में माताजी के चित्र को सजाया हुआ था। मार्ग में कई जगह मेड़तवाल वैश्य समाज के लोगों ने माता की पूजा-अर्चना की। शोभायात्रा के दौरान युवा आतिशबाजी करते चल रहे थे। शोभायात्रा में महिलाएं व बुजुर्ग भी शामिल थे। इस मौके मेला मैदान में आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। दोपहर बाद तीन बजे मंदिर की चौखट पर विराजमान की गई माता की प्रतिमा के अन्नकूट दर्शन खोले तो श्रद्धालुओं ने माता के जयकारे लगाए। इसके बाद माता के हाथ जोड़कर दर्शन किए।
बारी-बारी से की पूजा

अन्नकूट पर माताजी के प्रतीक चिन्हों के लाभार्थियों की पूर्व में लाटरी निकाली हुई थी। लाभार्थियों ने बारी- बारी से आकर पूजा सेवा की। बड़ी आरती का लाभ नवनीत गुप्ता खिलचीपुर, कपूर आरती का लाभ जगदीशचंद गुप्ता इंदौर, स्वर्ण चंवर दिलीप गुप्ता ब्यावरा, प्रभुलाल गुप्ता रायपुर, चांदी चंवर गिरीश गुप्ता पचौर, ललित कुमार, रमेशचंद गुप्ता सुकेत, राधेश्याम गुप्ता छापीहेड़ा, सतीश गुप्ता झालरापाटन, चांदी छड़ी का नरेश भंडारी इंदौर, गोपालचंद गुप्ता भोपाल, माला हार का शंकरलाल रामकुमार रामगंजमंडी, श्रीनाथ दास गुप्ता खिलचीपुर, दिलीप गुप्ता, रिषिता गुप्ता, राषि गुप्ता इंदौर, को मिला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो