scriptजानिए क्या हुआ जब बिना टिकट यात्रियों को पकडऩे के लिए घने जंगल में रोक दी ट्रेन | Fines charged Train passengers of without ticket | Patrika News

जानिए क्या हुआ जब बिना टिकट यात्रियों को पकडऩे के लिए घने जंगल में रोक दी ट्रेन

locationकोटाPublished: Aug 30, 2018 12:42:41 am

Submitted by:

​Zuber Khan

दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर कोटा से नागदा के बीच वाणिज्य विभाग ने औचक जांच अभियान चलाया। इसमें अनियमित यात्रा करते हुए 226 यात्री पकड़े, 74 हजार 825 रुपए जुर्माना वसूला।

Pakistan

indian railway’s big decision regarding trains

कोटा. दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर कोटा से नागदा के बीच वाणिज्य विभाग ने औचक जांच अभियान चलाया। इसमें अनियमित यात्रा करते हुए 226 यात्री पकड़े, 74 हजार 825 रुपए जुर्माना वसूला। इनमें बिना टिकट, निम्न श्रेणी के टिकट पर उच्च श्रेणी में यात्रा करते और बिना बुक कराए लगेज ले जाने के प्रकरण शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

अपने ही बोर्ड के खिलाफ धरने में पर बैठे भाजपा पार्षद….7 घंटे मेंं मिला ‘न्याय’

रेलवे अधिकारी बिना टिकट यात्रियों को पकडऩे के लिए किराए की बस लेकर डकनिया गए और वहां रतलाम पैसेंजर और कोटा-झालावाड़ पैसेंजर में बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा। इसके बाद अलनिया के स्टेशन के पास जंगल में देहरादून एक्सप्रेस को खड़ी करवा जांच की गई। चैकिंग दस्ते को देख बिना टिकट यात्री इधर-उधर भागने लगे। कई यात्री टॉयलेट में छिप गए, लेकिन दस्ते उन्हें भी नहीं छोड़ा। इस दौरान आरिक्षत कोचों में यात्रा करते मिले मासिक पास धारक यात्रियों से भी जुर्माना वसूला गया। अपर मंडल रेल प्रबंधक विनीत पाण्डेय और सीनियर डीसएम की निगरानी में यह अभियान चलाया गया। सहायक वाणिज्य प्रबंधक एन.के. मीना और सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक त्यागी ने अभियान का नेतृत्व किया।
यह भी पढ़ें

मल्टीपरपज स्कूल में बनेगा ऑडिटोरियम, 24 घंटे मिलेगा पानी

ट्रेन में लूट के आरोपी पकड़े

कोटा. जीआरपी ने टे्रनों के एसी कोच में जहरखुरानी कर लूट करने वाली अन्तरराज्यीय गैंग का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि तीन को प्रोडक्शन वारंट पर कोटा लाया जाएगा। जीआरपी निरीक्षक गंगासहाय शर्मा ने बताया कि 9 मई 2018 को जयपुर बनीपार्क निवासी पुलिस निरीक्षक नाहरसिंह मुम्बई-जयपुर सुपर एक्सपे्रस में जयपुर आ रहे थे। उनकी सीट आरएसी थी, पास की सीट के यात्रियों ने उनसे मेलजोल बढ़ाया। बाद में नशीली चाय पिला दी जिससे वे बेहोश हो गए। इसके बाद वे उनके ब्रीफकेस से 2 लाख 50 हजार 7 सौ रुपए, कागजात लूटकर किसी स्टेशन पर उतरकर फरार हो गए थे।।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो