scriptचलती वैन के एलपीजी सिलेण्डर में लगी आग, मचा हड़कम्प | Fire in the moving van in Kota | Patrika News

चलती वैन के एलपीजी सिलेण्डर में लगी आग, मचा हड़कम्प

locationकोटाPublished: Aug 25, 2020 08:19:40 pm

Submitted by:

Haboo Lal Sharma

कोटा में छावनी फ्लाईवर पर मंगलवार शाम करीब पौने पांच बजे चलती वैन में आग लग गई।

बड़ा हादसा टला, सड़क के दोनों लगा लम्बा जाम

चलती वैन के एलपीजी सिलेण्डर में लगी आग, मचा हड़कम्प

कोटा. छावनी फ्लाईवर पर मंगलवार शाम करीब पौने पांच बजे चलती वैन में आग लग गई। आग लगने के बाद चालक वैन को खड़ी कर दूर भाग गया। वैन में आग लगने से हड़कम्प मच गया और सड़के के दोनों और लम्बी कतारे लग गई।
यह भी पढ़ें
कोटा मंडी भाव 25 अगस्त: गेहूं, धान मंदा, चना, अलसी व सरसों में तेजी रही


विष्णु शृंगी ने बताया कि आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर रवाना हुई। लेकिन सड़क पर जाम होने से कोटड़ी चौराहा पर पुलिस ने जाम से तुरंत गाड़ी को रवाना करवाया। फायरमैन अब्दुल वहीद ने बताया कि कार के एलपीजी सिलेण्डर में आग लग रही थी। पानी व फोम का छिड़काव किया, लेकिन आग नहीं बुझ पाई। सिलेण्डर फटे नहीं इसके लिए लगातार करीब २५ मिनिट तक सिलेण्डर को पानी डालकर ढण्डा करते रहे। जब गैस पूरी खत्म हो गई उसके बाद सिलेण्डर की आग पर काबू पाया गया। कार मालिक मकबरा निवासी रियाज ने बताया कि वह वैन में ब्रेकरी का सामान भरकर जा रहा था। चलती वैन में अचानक आग लग गई। आग से वैन पूरी तरह जल गई। आग लगने के दौरान सड़क के दोनों और वाहनों की लम्बी कतारे लग गई। आग बुझाने के बाद पुलिस ने यातायात बहाल करवा।

ट्रेंडिंग वीडियो