scriptआग की सूचना पर शहर में दौड़ती रही दमकलें | Fire in three places in Kota city | Patrika News

आग की सूचना पर शहर में दौड़ती रही दमकलें

locationकोटाPublished: Apr 05, 2020 03:18:47 pm

Submitted by:

Haboo Lal Sharma

शहर में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर आग लग गई। एक के बाद एक आग की सूचना पर दमकलें दौड़ती रही। आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

मोटर मार्केट में मिस्त्रियों की बंद पड़ी बोडियों में लगी आग

आग की सूचना पर शहर में दौड़ती रही दमकलें

कोटा. शहर में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर आग लग गई। एक के बाद एक आग की सूचना पर दमकलें दौड़ती रही। आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
सहायक अग्निशमन अधिकारी दैवेन्द्र गौतम ने बताया कि पुलिस कन्ट्रोल रूम से सूचना मिली की झालावाड़ रोड स्थित मोटर मार्केट में मिस्त्रियों की बंद पड़ी बोडियों में आग लग रही है। सूचना पर मौके पर दो दमकलों ने आग पर करीब 20-25 मिनिट में काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि इन बोडियों के पीछे कचरे का ढेर लगा हुआ था सम्भवत स्मेकचियों ने कुछ जलाकर कचरे में छोड़ दिया जिसके चलते आग बोडियों तक पहुंच गई। समय पर दमकलें नहीं पहुंचती तो आग अन्य बोडियों सहित आसपास की दुकानों तक पहुंच जाती।
कन्वेयर की सफाई करने के दौरान श्रमिक ऊंचाई से नीचे गिरा, मौके पर ही मौत


गैतम ने बताया कि इस आग के बुझाते ही नयापुरा स्थित उम्मेदसिंह पार्क में कचरे के ढेर व सिविल लाइंस स्थित आईजी के बंगले के पीछे कचरे के ढेर में आग की सूचना पर दोनों जगह एक-एक दमकल रवाना की गई। जिन्होंने दोनों स्थानों पर लगी आग को बुझा दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो