scriptनाहरगढ़ में पुरानी रंजिश को लेकर रेस्टोरेंट में हुई फायरिंग | Firing in restaurant due to old enmity in Nahargarh | Patrika News

नाहरगढ़ में पुरानी रंजिश को लेकर रेस्टोरेंट में हुई फायरिंग

locationकोटाPublished: Nov 29, 2020 11:35:04 pm

Submitted by:

mukesh gour

बाल-बाल बचा रेस्टोरेंट मैनेजर

नाहरगढ़ में पुरानी रंजिश को लेकर रेस्टोरेंट में हुई फायरिंग

नाहरगढ़ में पुरानी रंजिश को लेकर रेस्टोरेंट में हुई फायरिंग

बारां. जिले के नाहरगढ़ कस्बे में रविवार रात पुरानी रंजिश को लेकर एक एक रेस्टोरेंट्स संचालक पर फायरिंग कर दी। नाहरगढ़ थाना प्रभारी दलपत सिंह ने बताया कि रेस्टोरेंट संचालक की ओर से दो जनों के खिलाफ फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि बारां रोड स्थित एक रेस्टोरेंट पर रविवार देर शाम दो जनों ने आकर फायरिंग की। रेस्टोरेंट संचालक अमित तिवारी ने बताया कि वह किसी कार्य से कोटा गया हुआ था। रेस्टोरेंट मैनेजर ने फोन पर सूचना दी कि दो जनों ने रेस्टोरेंट पर फायरिंग की है। वह नीचे झुक गया, इससे बच गया। गोली रेस्टोरेंट के नीचे चबूतरे की दीवार पर टकराकर चली गई।
read also : अब वेब सीरीज में चमकेगा कोटा
चबूतरे पर गोली के निशान मौजूद
चबूतरे की दीवार पर गोली के निशान मौजूद है । इसी मामले में रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है कि नाहरगढ़ निवासी पुरषोत्तम कुशवाह पुत्र रामलाल ने अपने एक अन्य साथी के साथ मोटरसाइकिल पर आकर संचालक अमित तिवारी उर्फ पिंकू को जानकर तिवारी फ़ैमिली रेस्टोरेंट के बाहर गाड़ी रोककर अज्ञात हथियार से फायरिंग की जिसमे मैनेजर बाल-बाल बच गया है सूचना मिलते ही एसआई चौथमल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि मौके पर मिले निशान और दी गयी रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जाँच की जाएगी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो