scriptटॉप 60 में आए स्टूडेंट्स को मिलेगी आईआईटी मुम्बई में सीएस ब्रांच | First choice of CS Branch Toppers of IIT Mumbai | Patrika News

टॉप 60 में आए स्टूडेंट्स को मिलेगी आईआईटी मुम्बई में सीएस ब्रांच

locationहोशंगाबादPublished: Jun 14, 2017 11:11:00 am

Submitted by:

shailendra tiwari

आईआईटी मुम्बई की सीएस ब्रांच टॉपर्स की पहली पसंद बनी हुई है। पिछले दिनों जारी जेईई एडवांस रिजल्ट के बाद अधिकांश टॉपर्स ने पिछले वर्षों की तरह आईआईटी मुम्बई व दिल्ली से सीएस ब्रांच में इंजीनियरिंग करने में रुचि दिखाई है।

आईआईटी मुम्बई की सीएस ब्रांच टॉपर्स की पहली पसंद बनी हुई है। पिछले दिनों जारी जेईई एडवांस रिजल्ट के बाद अधिकांश टॉपर्स ने पिछले वर्षों की तरह आईआईटी मुम्बई व दिल्ली से सीएस ब्रांच में इंजीनियरिंग करने में रुचि दिखाई है। 
यह भी पढ़ें
300 साल के इतिहास में पहली बार कोटा थर्मल में खत्म हुआ कोयला

ज्वॉइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की ओर से जारी वर्ष 2016-17 की ओपनिंग क्लोजिंग रैंक देखें तो आईआईटी मुम्बई एवं दिल्ली की सीएस ब्रांच विद्यार्थियों की पसंद बनी हुई है। जोसा के अनुसार आईआईटी मुम्बई की सीएस ब्रांच में वर्ष 2016-17 में जेईई एडवांस में टॉप 60 रैंक में आए स्टूडेंट्स को ही दाखिला मिला था।
यह भी पढ़ें
महापड़ाव से डरी सरकार, 32 रुपए प्रति किलो भाव से खरीदेगी लहसुन

आईआईटी दिल्ली में 24 से 115 रैंक

इधर, पिछले वर्ष आईआईटी दिल्ली की ओपनिंग रैंक 24 जबकि क्लोजिंग रैंक 115 थी यानी आईआईटी दिल्ली की सीएस ब्रांच में उन्हीं स्टूडेंट्स को दाखिला मिला था, जिनकी ऑल इंडिया रैंक 24 से 115 के बीच थी। 
यह भी पढ़ें
तीन संतान की शर्त से कई बेटे-बेटियां शिक्षा से रह जाएंगे वंचित

आईआईटी मुम्बई की सीएस ब्रांच में वर्ष 2014 में ओपनिंग 1 से हुई और क्लोजिंग रैंक 57 रही। 2015 में 1 से 59 एवं 2016 में 1 से 60 ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक रही। आईआईटी के किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए जो सबसे कम रैंक का स्टूडेंट चुना जाता है, उसे ओपनिंग रैंक कहा जाता है। सबसे अधिक रैंक के स्टूडेंट की रैंक क्लोजिंग रैंक कहलाती है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो