कोटाPublished: Aug 08, 2023 06:25:08 pm
shailendra tiwari
देश की एनआईटी, ट्रिपलआईटी, जीएफटीआई के 93 कॉलेजों की 11295 खाली सीटों के लिए करवाई जा रही सीएसएबी काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन जारी कर दिया गया।
देश की एनआईटी, ट्रिपलआईटी, जीएफटीआई के 93 कॉलेजों की 11295 खाली सीटों के लिए करवाई जा रही सीएसएबी काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन जारी कर दिया गया। विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउण्ड में पहली बार किसी भी कॉलेज सीट का आवंटन हुआ है, उन्हें 11 अगस्त शाम 5 बजे तक इंस्टीट्यूट एडमिशन फीस जमाकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी।