scriptFirst round seat allotment continues, online reporting till 11 | प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन जारी, ऑनलाइन रिपोर्टिंग 11 तक | Patrika News

प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन जारी, ऑनलाइन रिपोर्टिंग 11 तक

locationकोटाPublished: Aug 08, 2023 06:25:08 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

देश की एनआईटी, ट्रिपलआईटी, जीएफटीआई के 93 कॉलेजों की 11295 खाली सीटों के लिए करवाई जा रही सीएसएबी काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन जारी कर दिया गया।

प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन जारी, ऑनलाइन रिपोर्टिंग 11 तक
प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन जारी, ऑनलाइन रिपोर्टिंग 11 तक

देश की एनआईटी, ट्रिपलआईटी, जीएफटीआई के 93 कॉलेजों की 11295 खाली सीटों के लिए करवाई जा रही सीएसएबी काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन जारी कर दिया गया। विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउण्ड में पहली बार किसी भी कॉलेज सीट का आवंटन हुआ है, उन्हें 11 अगस्त शाम 5 बजे तक इंस्टीट्यूट एडमिशन फीस जमाकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.